Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिविल सेवा बास्केट बाॅल में भीलवाड़ा, वाॅलीबाॅल में पाली जीती - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara सिविल सेवा बास्केट बाॅल में भीलवाड़ा, वाॅलीबाॅल में पाली जीती

सिविल सेवा बास्केट बाॅल में भीलवाड़ा, वाॅलीबाॅल में पाली जीती

0
सिविल सेवा बास्केट बाॅल में भीलवाड़ा, वाॅलीबाॅल में पाली जीती
davसिरोही में आयोजित सिविल सेवा अंतर जिला बास्केटबाॅल-वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में विजेता टीम।
सिरोही में आयोजित सिविल सेवा अंतर जिला बास्केटबाॅल-वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में विजेता टीम।
davसिरोही में आयोजित सिविल सेवा अंतर जिला बास्केटबाॅल-वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में विजेता टीम।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि खेलों से शरीर एवं मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। वे आज अरविन्द पैवेलियन में आयोजित हो रहे पंचम व चतुर्थ राज्य अन्तर जिला सिविल सेवा बास्केट बाल एवं वाॅलीबाल प्रतियोगिता के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए यह बात कह रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कार्मिकों द्धारा कार्यालय में निरन्तर कार्य करने में व्यवस्थ रहते है, खेलों के माध्यम से शरीरिक व मानसिक स्वस्थ रहता है और आपसी मिल मिलाप से स्नेह बढता है।
जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसी अनूठी पहल से आपसी प्रेम बना रहता है। अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि बास्केट बाॅल के 23 एवं बाॅलीबाल के 20 टीमों के 550 खिलाडियो ने भाग लिया और बिना विवाद के सफल आयोजन रहा और सफल आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
समापन पर बाॅलीबाल प्रतियोगिता में विजेता भीलवाडा व उप विजेता उदयपुर रही । इसी प्रकार बास्केटबाॅल विजेता पाली व उपविजेता जयपुर ( मुख्यालय) रही।
इस समारोह में जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चैधरी, उप वन सरंक्षक संग्राम सिंह कटियार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुभम चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्नालाल मीणा, उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार, तहसीलदार रणवीरसिंह , डीओपी के खेल अधिकारी मालती चैहान, खेल अधिकारी उमा दाधीच, अशोक चैधरी व अन्यजन मौजूद थे।