भीलवाड़ा। माहेश्वरी समाज उत्तरप्रदेश के अयोध्या में आमजन के ठहरने के लिए सभी सुविधायुक्त दो सौ कमरों का शौर्य भवन का निर्माण करेगा।
इसे मूर्त रुप देने के लिए अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष रामपाल सोनी को शौर्य भवन का चेयरमैन बनाया गया हैं। सोनी ने बताया कि अयोध्या में 50 करोड़ रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त शौर्य भवन जनोपयोगी सेवा केंद्र का निर्माण होगा। इस भवन में दौ कमरों का निर्माण कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी, महामंत्री संदीप काबरा, संगठन मंत्री अजय काबरा, अर्थ मंत्री रामेश्वर काबरा, नंदकिशोर लखोटिया, वीरेंद्र भराडिया के अथक प्रयासो से शौर्य भवन के लिए भूमि क्रय की गई।
सगंम उद्योग समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी ने बताया कि 86 हजार वर्गफुट में सात मंजिला बनने वाले शौर्य केंद्र में विश्वस्तरीय ऑडिटोरियम, स्वाध्याय एवं शोध के लिए लाइब्रेरी, डिस्पेंसरी, वर्षा जल सरंक्षण, योग, प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था तथा आमजन के ठहरने के लिए सर्व सुविधा युक्त दो सौ कमरों का निर्माण होगा।
उन्होंने बताया कि भवन के लिए हरिमोहन बांगड़ श्री सीमेंट, सत्यनारायण नुवाल सोलर ग्रुप, रामपाल सोनी संगम ग्रुप, लक्ष्मीनारायण सोमाणी इनलैंड ग्रुप, गोपीकिशन मालाणी जोधपुर, महेश चंद्र बल्दवा हैदराबाद एवं रामावतार साबू साबू ट्रस्ट तीन-तीन करोड़ रुपए का सहयोग प्रदान करेंगे।
वहीं भवन के ट्रस्टी आरएल नोलखा, गोपाल राठी, कृष्णगोपाल तोषनीवाल भीलवाड़ा, बसंतीलाल कालिया गुलाबपुरा, ओम प्रकाश सोनी जोधपुर, ओमप्रकाश तोषनीवाल किशनगढ़, जयदीप बिहानी श्रीगंगानगर, कैलाश खटोड़, शंकर बाहेती अहमदाबाद, रामनिवास मानधनी, कैलाशचंद्र लोहिया जालना, मोहनलाल मनिहार अहमदनगर, पूनमचंद मालू नागपुर, श्यामसुंदर काबरा मुंबई, आनंद बांगड़ उज्जैन, नंदकिशोर मालू बेंगलुरु, विष्णुकांत भूतड़ा रायचूर, विजय मानधनिया हैदराबाद, बंशीलाल राठी चेन्नई, अशोक सोमानी रेवाड़ी, राजेश संजय मालपानी संगमनेर, गोविंद सारडा कोलकाता, पुरुषोत्तम लोहिया पूना एक-एक करोड़ रुपए का सहयोग प्रदान करेंगे। सोनी ने बताया कि अब तक लगभग सम्पूर्ण अनुमानित लागत की सहयोग राशि पर सहमति प्राप्त हो चुकी हैं।