Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भीलवाड़ा : सिर कलम करने की धमकी देने के मामले में एक युवक अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara भीलवाड़ा : सिर कलम करने की धमकी देने के मामले में एक युवक अरेस्ट

भीलवाड़ा : सिर कलम करने की धमकी देने के मामले में एक युवक अरेस्ट

0
भीलवाड़ा : सिर कलम करने की धमकी देने के मामले में एक युवक अरेस्ट

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में पूणे के एक बैंक में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय अग्रवाल को सर कलम करने की धमकी देने के मामले में पुलिस उत्तर प्रदेश के मऊ से एक युवक को गिरफ्तार किया है।

सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मऊ से पीयूष नामक एक सब्जी विक्रेता को डिटेन किया है, जिसे यहां लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस युवक के नंबर से ही पीयूष को कॉल आया था और इस कॉल का जिक्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर के पोर्च में मिले सिर कलम करने की धमकी भरे पत्र में भी था। पीयूष से पूछताछ के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

उन्होंने बताया कि विद्युत नगर कॉलोनी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय अग्रवाल पुणे में रहकर बैंक में जॉब करते हैं। अग्रवाल कुछ दिन पहले ही भीलवाड़ा आए थे। गत गुरुवार दोपहर करीब सवा बारह बजे अग्रवाल को अपने इस मकान के पोर्च में एक पत्र मिला था।

थाना प्रभारी के मुताबिक पत्र में लिखा था कि तुम्हारी सारी जानकारी हमारे पास है। तुम मुस्लिम धर्म अपना लो इसके बदले तुम्हें पांच लाख रूपए दिए जाएंगे। तुम्हारे बच्चे को एक लाख रूपए दिए जाएंगे और हमारे लिए काम करो। अगर तुम इस्लाम धर्म नहीं अपनाते हो तो तुम्हारा सर कलम कर दिया जाएगा।

इस लेटर में यह भी लिखा था कि तेरे पास एक कॉल आया होगा अभी यूपी से। उसने तेरे से पूछा होगा कि मुन्ना है क्या? विजय ने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। विजय की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया।

थाना प्रभारी रिणवा ने बताया कि इस पत्र के मिलने के बाद विजय के पास यूपी से एक कॉल आई थी। कॉलकर्ता ने विजय से पूछा कि मुन्ना है क्या। इस पर विजय ने मना कर दिया कि यहां कोई मुन्ना नहीं है। रौंग नंबर कहकर उसने फोन काट दिया था। दोनों के बीच 26 सैकंड की वार्ता हुई थी।

पुलिस ने मामले की जांच को गति देते हुए जिस नंबर से विजय को कॉल आई, उस नंबर की डिटेल खंगाली तो यह नंबर उत्तरप्रदेश के मऊ जिले के पीयूष गुप्ता का निकला। इसके बाद एक टीम मऊ भेजी गई, जो पीयूष को डिटेन कर भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गई।