भीलवाड़ा। भीलवाड़ा पुलिस ने जिले में डकैती डालने का प्रयास कर रहे एक लुटेरे गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 34 मोटरसाइकल बरामद की है। इसके साथ ही विभिन्न कस्बों में हुई तीस से अधिक बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने आज बताया कि पुलिस ने गत बीस जनवरी की रात शम्भुपूरा थाने के बरसनी गांव में डकैती की योजना बना रहे छह बदमाशों को रात्रि में हिरासत में लेकर दो तलवारें, धारदार हथियार और लाल मिर्ची पाउडर बरामद किया था।
उन्होंने बताया कि शंभुगढ़, गुलाबपुरा और रायला पुलिस थानो की विशेष टीम गठित कर इस गिरोह से कड़ी पूछताछ की गई तथा अन्य सूचनाएं जुटाई गई तो काफी चौकाने वाली जानकारी मिली।
पुलिस ने इस गिरोह द्वारा टोंक, चितौड़गढ तथा अजमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चुराए गए 34 दुपहिया और घरों, मोबाइल और जवाहरात की दुकानों से चुराया गया कीमती सामान बरामद किया है।
गिरफ्तार बदमाश कानाराम वैष्णव, राजाराम कुमावत, महावीर कुमावत, छोटू कुमावत, सोनू गोस्वामी और हेमराज कुमावत से पुलिस पूछताछ कर रही है और उसे कई चोरी की घटनाओं का राजफाश होने की संभावना है।