Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भीलवाड़ा का हाले दिल, क्यों पहन रखी है पिछड़ेपन की माला - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara भीलवाड़ा का हाले दिल, क्यों पहन रखी है पिछड़ेपन की माला

भीलवाड़ा का हाले दिल, क्यों पहन रखी है पिछड़ेपन की माला

0
भीलवाड़ा का हाले दिल, क्यों पहन रखी है पिछड़ेपन की माला
Twelve days after a minor girl raped case registered in Bhilwara
Twelve days after a minor girl raped case registered in Bhilwara
bhilwara

भीलवाड़ा राजस्थान का एक जिला जो की एक पिछड़ा जिला है यहां की प्रशासनिक व्यवस्था बहुत ही सुस्त है जिसके चलते यहां सड़के बेहाल है लोग पानी को तरसते है क्योंकि इसका प्रबंध अभी तक नहीं किया गया है स्वछता के स्तर से देखा जाए तो यह राजस्थान के सबसे गंदगी बाले शहरों में सुमार है।

अस्पतालों की हालत तो इतनी बदहाल है कि ये अस्पताल कम खंडर अधिक धिकते है जिनमें न तो कई आधुनिक उपकरण है और न ही मरीज के लिए रहने की व्यवस्था जिसके चलते यह जिला बीमार लोगो के लिए मौत का जिला बन गया है अधिकतर घरों में अभी तक बिजली की व्यवस्था नहीं है।

इसके अलवा बलात्कार जैसी घटनाएं भी बढ़ गई है जिसके कारण महिलाए असुरक्षित महसूस करती है किसानों की हालत सबसे ज्यादा खराब है सिंचाई का प्रबंध न होने के कारण फसल नहीं हो पाती है और यदि हो भी जाती है तो किसानों को उसका उचित मुआवजा नहीं मिलता जिसके कारण यहां किसान आत्महत्या की ओर बढ़े हैं। ये सब लाचार प्रशासन की देन है जो कि जनसुनवाई को समय की बरबादी मान रहा है और इस जिले को हर तरह से पिछड़ा बना दिया गया है।

शुभम् शर्मा Email द्वारा