भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बिजाैलियां क्षेत्र के भूती-उदयपुरिया में स्थित पत्थर की खदान ढहने से आज चार मजदूर दब गए। हादसे में तीन मजदूरों की माैके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल मजदूर को इलाज के लिए बिजौलियां के अस्पताल भिजवाया गया। घटना के बाद मजदूराें के परिजनों ने एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। शाम तक भी पुलिस को शव नहीं उठाने दिए।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सुवालाल गुर्जर, शिवराज मीणा और रमेश मीणा के रूप में हुई है। घायल की पहचान दुर्गालाल मीणा के रूप में की गई। हादसे की खबर सुनकर मौके पर काफी लाेग इकट्ठा हो गए। मृतकाें के परिजन भी पहुंच गए।
माैके पर ग्रामीणों ने मृतकाें के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए शव नहीं ले जाने दिए। इन लोगों ने मुआवजा नहीं मिलने तक शवों को नहीं उठाने देने और पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही। एसडीएम और डीएसपी दोनों पक्षों से समझाइश करने में लगे रहे।