भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में मंगरोप थाना क्षेत्र में बनास नदी में नहाते समय बनास नदी में डूबने से आज एक यूवक की मौत हो गई। सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि हरणी महादेव, पंचवटी निवासी गोविंद नायक 19 अपने बड़े भाई गोपाल के साथ मंगलवार को नहाने के लिए मंगरोप क्षेत्र के पातलियास क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी पर गया।
दोनों भाई नदी में नहाने उतरे, तभी गोविंद का पैर फिसल गया और वह गहराई में जाकर डूब गया। हादसे की जानकारी आस-पास मौजूद लोगों को गोपाल ने दी। इसके बाद स्थानीय गोताखोर सांवर कीर, सत्यनारायण कीर, जमुना कीर, लक्ष्मण कीर, उदय माली, मथुरा कीर ने बनास में डूबे युवक की गहरे पानी में तलाश की। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद गोविंद को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
उधर, मृतक के भाई गोपाल ने इस घटना को लेकर शव का पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
पिकअप टैंकर हादसे में एक और घायल की मौत
भीलवाड़ा जिले के बालापुरा के नजदीक अजमेर हाइवे पर कल पिकअप एवं टैंकर में घायल एक और व्यक्ति की आज मौत होने के बाद इस हादसे में मृतकों की संख्या तीन हो गई है। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात हाइवे पर स्थित चाय की दुकान पर एक पिकअप रुकी। इस पिकअप में बांसवाड़ा, मध्यप्रदेश एवं गुजरात के गाडोलिया लौहार जाति के लोग थे, जो रामदेवरा से दर्शन कर बांसवाड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान एक टैंकर ने खड़ी पिकअप एवं इसके पास खड़े जातरुओं को चपेट में ले लिया था।
हादसे में मां बेटे की मौत हो गई थी। अस्पताल में भर्ती घायलों में से एक और घायल दाहोद, गुजरात निवासी जितिन गाडोलिया लौहार 35 ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं शेष सभी आठ घायलों को मंगलवार सुबह रैफर कर दिया गया। उधर, तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। ये शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन अपने पैतृक गांव के लिए लेकर रवाना हो गए।