मंडावर। भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत के विद्यार्थी कैरियर संवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डावर में विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान प्रधानाचार्य जसराम मीना व मण्डावर सरपंच प्यारी रावत ने पगड़ी, उपरना पहनाकर व सरस्वती प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन किया।
विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए विद्यालय की समस्याओं, कमियां पर चर्चा की। कैरियर निर्माण पर बोलते हुए विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने, ट्रेनिंग, अवसरों के बारे में जानकारी दी। विधायक ने विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण के लिए हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहने की बात भी कही। विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष की घोषणा भी की।
विद्यार्थियों को इस अवसर पर क्रिकेट, वॉलीवाल व बैडमिंटन किट प्रदान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पृथ्वी सिंह कच्छावा ने कैरियर निर्माण पर विस्तृत जानकारी दी। आरपी प्रदीप सिंह चौहान ने राजीव गांधी कैरियर पोर्टल के बारे में बताया। सरपंच प्यारी रावत ने समय-समय पर मण्डावर ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित होने वाले कैरियर काउंसलिंग, रोजगार मेले, क्विज प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मुरलीधर मालवीय ने किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक चुन्ना सिंह चौहान, जसवंत सिंह मण्डावर, उपसरपंच चतरसिंह, सर्कल अध्यक्ष पूरण सिंह डूंगावत, पूर्व थानाधिकारी लालसिंह डूंगावत, सुभाष सिंह, भंवर सिंह रोहिडा, नारायण सिंह, प्रभु सिंह, प्रह्लाद सिंह, रोशन सिंह, प्राध्यापक पारसमल प्रजापति, रोशनसिंह, मंजू कुमारी, वरिष्ठ अध्यापक जगदीश चावला, रीना गावड़िया, विजेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, रविन्द्र कुमार, पारस रावल, अर्जुन सिंह, बलवंत सिंह, वस्तु सिंह, भूपेंद्रपाल सिंह, मेघ सिंह, चंदन सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।