अजमेर। राजस्थान के अजमेर में संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर कांग्रेस, भाजपा एवं आम आदमी पार्टी ने अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और याद किया।
इस अवसर पर इन लोगों ने अंबेडकर सर्किल पर पहुंचकर बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया। इस मौके आप के कार्यकर्ता के हाथों में केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर विरोध की तख्तियां भी थी। आप कार्यकर्ता अंबेडकर जयंती परमहंगाई हटाओ रैली का आयोजन किया और इसके बाद बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
वाहन रैली में जूटे सैकडों लोग, लगे अंबेडकर के जयकारे
बाबा भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती के उपलक्ष्य पर अजमेर जटिया पंचायत संस्था के नेतृत्व में गुरुवार को वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली का जगह-जगह स्वागत हुआ।
वाहन रैली गंगा माता मंदिर से प्रारंभ होकर जटिया कॉलोनी, राजेंद्र स्कूल, ट्रांबे स्टेशन, डिग्गी बाजार, प्लाजा सिनेमा, मदार गेट, होते हुए रोडवेज बस स्टेंड स्थित बाबा अंबेडकर सर्किल पहुंची। संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर अजमेर जटिया पंचायत संस्था के अध्यक्ष अर्जुन लाल बोहरा ने कहा कि बाबा साहेब एक ही सपना था की शिक्षा एवं ज्ञान के उजियारे समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंचे। हर व्यक्ति का नैतिक एवं सर्वांगीण विकास हो। वे जीवनभर सामाजिक उन्नयन की अलख जगाते रहे तथा दलित, पिछड़े एवं शोषित वर्ग को उनका हक दिलाने के लिए जुटे रहे। संविधान निर्माता बाबा साहेब ने महिला शिक्षा और सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में संस्था की ओर से पांचवी से आठवीं कक्षा तक के गरीब परिवार के 21 बच्चों को स्कूल बैग दिए गए। पहाड़गंज गंगा माता परिसर में 1000 दीपक जलाए और आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम संयोजक राजेश बांसीवाल, खेमचंद धोलपरिया, प्रेमशंकर मौर्य, प्रदीप तुनगरिया, मुकेश सबलानिया, हरचंद जटिया, मनोज खोरवाल, ताराचंद सबलानिया, राजू सबलानिया, ओमप्रकाश बाकोलिया, विनोद चोरोटिया, बंसीधर बोहरा, अशोक जाटोलिया, शंकर सुवासिया आदि समाज के प्रमुख कार्यकर्ता व सैकड़ों लोगों ने वाहन रैली में भाग लिया।
डॉ अम्बेडकर क्लब कुछ यूं किया बाबा साहेब को नमन
डॉ अम्बेडकर क्लब के तत्वावधान में बाबा साहेब की 131वी जयंती पर अम्बेडकर सर्किल पर संगीमत प्रस्तुतियों से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक गजानन्द सरावता के अनुसार बुधवार को अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 9 नम्बर पेट्रोल पम्प से विशाल रैली और अंबेडकर सर्किल पर दीपदान और आतिशबाजी के बाद गुरुवार को अंबेडकर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के सम्मान में गीतांजलि के जरिए पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने सभी से बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलने का आव्हान किया। कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से लोगों का दिल जीत लिया। अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने महिला सशक्तीकरण में बाबा साहेब के योगदान पर प्रकाश डाला। अजमेर विकास प्राधिकरण के कमिश्नर अक्षय गोदारा ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।
संगठन के अध्यक्ष नवीन मेघवाल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी रहें विभिन्न संगठन यथा SC/ST अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ, हिन्दसेवा दल, शिक्षक संघ (अम्बेडकर), राजस्थान नर्सिंग यूनियन, राजस्थान बिल्डिंग मजदूर यूनियन, राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद का आभार प्रकट किया।
सरस डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी की ओर से छाछ के 1000 छाछ निशुल्क वितरित करने के लिए आभार जताया। राजस्थान बिजली मजदूर यूनियन द्वारा अम्बेडकर सर्किल पर हलवा और नाश्ते की सुंदर व्यवस्था पर सचिव भारत कुमार सिवासिया ने आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के दौरान हरीश चावला, गंगाशरण जाटव, पुष्पा धगैया, राजेश लुहाड़िया, ललित जारवाल, सुरेंद्र गोठवाल, किरणबाला, कजोड़मल बैरवा, एसके बैरवा, रामप्रसाद सुनारीवाल, दीपक सिवासिया, राजू धवन, महेंद्र बोहरा, विजय चंदेल, सुमन तंवर, बीसी मंडरावलिया, गणपत राव सहित अन्य उपस्थित रहे।
लाडली घर में मनाई अंबेडकर और महावीर जयंती
अजमेर शास्त्री नगर लोहागल रोड स्थित लाडली घर में बाबा भीमराव अंबेडकर और भगवान महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर लाडली घर की छात्राओं ने आज जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस मौके पर छात्राओं ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए घर घर जाकर 101 परिंदों का वितरण किया। महाराज कृष्णानंद ने आहवान किया कि बढ़ती गर्मी के कारण हर घर में पक्षियों के लिए परिंडे जरूर रखें ताकि गीर्मी से बेहाल पक्षियों का जीवन बचाया जा सके।