अजमेर। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते मंगलवार को विभिन्न सामाजिक व रजनीतिक संगठनों ने भारत रत्न बाबा भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती सादगी के साथ मनाई। सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
अजमेर मंडल के मोहन चेलानी ने बताया कि इस अवसर पर NWREU अजमेर मंडल की ओर से बाबा साहब के सम्मान में अजमेर में कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉकडाउन के दौरान योद्धा की तरह सड़कों पर कार्य कर रहे 251 सफाई कर्मियों तथा 251 पुलिस कर्मियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। भीषण गर्मी के चलते उन्हें पानी की बोतल, बिस्कुट का पैकेट तथा छाछ प्रदान की गई।
यूनियन की ओर से इसके लिए चार टीम का गठन किया गया। सुबह 11 बजे DRM आफिस चौराहे से अजमेर शहर की चारों दिशा में मदार, गुलाब बाड़ी, राजासाइकल, जॉन्सगंज, रामगंज, नगरा, स्टेशन रोड, कचहरी रोड, खाइलैंड मार्किट, आगरा गेट, बजरंगढ चौराहा, वैशाली नगर, पुष्कर रोड सेवा कार्य किए गए।
इसी तरह ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लाइज यूनियन द्वारा यूनियन कार्यालय में अंबेडकर की प्रतिमा पर माला पहनाकर उनको याद किया गया।
राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद शहर इकाई अजमेर के सभी सदस्यों ने लॉकडाउन के चलते अपने घरों में शाम को दीप जलाकर राष्ट्रवादी युग दृष्टा भारत रत्न बाबा साहिब भीमराव आम्बेडकर को नमन किया। प्रदेश कोर कमेटी के निर्देशानुसार परिषद पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने परिवार सहित शाम अपने अपने घरों में दो दीपक जलाकर अम्बेडकर जयंती मनाई।
अजमेर ज़िला मंत्री मनोज वर्मा ने बताया कि राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के कार्यकारी प्रदेश उपाध्याय महेंद्र कुमार तीर्थानी ने पूरे प्रदेश व ज़िला कार्यकारिणी की ओर से आम्बेडकर सर्किल जाकर माल्यार्पण किया।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष देशराज मेहरा, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, श्याम प्रजापति, दयानंद चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल, अरविंदो धेलखडिया, राजकुमार गर्ग आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और बाबा साहब के बताए आदर्शो पर चलने की अपील की। अंबेडकर जयंती पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कोरोना वारियर्स सफाई कर्मचारियों को दुपट्टा पहनकर गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया।
भारतीय जनता पार्टी अजमेर की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शहर अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा के निवास सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, अनीता भदेल, महापौर धर्मेंद्र गहलोत, उप महापौर संपत सांखला, पूर्व सभापति सुरेंद्र शेखावत, शहर भाजपा महामंत्री रमेश सोनी, शहर मंत्री राजेश घाटे, झलकारी बाई मंडल अध्यक्ष हेमंत सांखला, आदर्श मंडल महामंत्री हितेश डाबरिया द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के बाद कोरोना वायरस महामारी से आमजन को कैसे और राहत पहुंचाई जाए इस विषय पर चर्चा की गई। भाजपा नेता बीपी सारस्वत बस स्टैंड चौराहा पहुंचकर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को माला पहनाई और प्रदेशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दीं।
अखिल भारतीय कोली समाज के अध्यक्ष हेमन्त भाटी की ओर से अंबेडकर जयंती पर गुर्जर धरती सुखाड़िया भवन में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। अखिल भारतीय कोली समाज के अध्यक्ष निर्मल बैरवा ने बताया कि कोरोना वायरस संकट के बीच चिकित्सक, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा में लगे हैं। अंबेडकर जयंती पर ऐसे सेवाभावी जन के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई।
वार्ड संख्या 41 और 54 के नेहरू नगर क्षेत्र में रहने वाले धानका समाज के युवाओं ने भीमराव अंबेडकर की जयंती घरों में रहकर परिवार के साथ मनाई। इस अवसर पर 10 साल के अक्षय परमार ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया। कल्याणपुरा क्षेत्र में स्थानीय पार्षद कैलाश कोमल ने क्षेत्रवासियों के साथ घर पर ही भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई।