Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : बास्केटवाॅल प्रतियोगिता में उपहार वाहिनी की खिताबी जीत
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : बास्केटवाॅल प्रतियोगिता में उपहार वाहिनी की खिताबी जीत

अजमेर : बास्केटवाॅल प्रतियोगिता में उपहार वाहिनी की खिताबी जीत

0
अजमेर : बास्केटवाॅल प्रतियोगिता में उपहार वाहिनी की खिताबी जीत
bhimrao ambedkar basketball tournament in ajmer
bhimrao ambedkar basketball tournament in ajmer

अजमेर। डाॅ. भीमराव अम्बेडकर बालिका बास्केटवाॅल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर के बास्केटवाॅल कोर्ट में हुआ। समापन समारोह पर सुकन्या समृद्धि वाहिनी तथा उपहार वाहिनी के मध्य फाईनल मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में उपहार वाहिनी का दल विजेता रहा। जिसे 51 पाईण्ट मिले जबकि सुकन्या समृद्धि वाहिनी को 41 पाईण्ट ही मिल पाए। सुकन्या समृद्धि वाहिनी की टीम उप विजेता रही।

प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी थी जबकि अध्यक्षता न्यूज 18 के प्रदेश प्रभारी श्रीपाल शक्तावत थे। समारोह के विशिष्ट अतिथि आईओसीएस के निदेशक धर्मेन्द्र शेखावत थे।

मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री माहेश्वरी ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है। इस प्रकार के आयोजन से इन योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी जिससे बेटियों को सीधा लाभ भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि समाज में बेटियां आगे बढ़े, उनकी समाज में प्रतिष्ठा बढ़े, इसी उद्देश्य से कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में हमारी बेटियां कम ही आगे आ पाती हैं, लेकिन आज समय बदला है। खेलों के साथ हर क्षेत्र में हमारी बेटियां आगे आ रही है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि बास्केटबाल की समस्त टीमों के नाम जन कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर ही रखें है।

प्रारंभ में प्रतियोगिता आयोजक एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने सभी का स्वागत किया तथा बेटियों की हौंसला अफजाई के लिए सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं में छुपी हुई खेल प्रतिभा को उचित मंच प्रदान करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी एवं जन हितेषी महिलाओं व बालिकाओं के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए भी प्रतियोगिता को माध्यम बनाया गया है। प्रतियोगिता के चार ग्रुप बनाकर आयोजित की गई। प्रथम ग्रुप में शुभशक्ति वाहिनी, उज्जवला वाहिनी, सुकन्या समृद्धि वाहिनी, द्वितीय गु्रप में अन्नपूर्णा वाहिनी, उपहार वाहिनी, सबला वाहिनी, तृतीय ग्रुप में बेटी बचाओं वाहिनी, अमृता हाट वाहिनी, भामाशाह वाहिनी तथा चतुर्थ ग्रुप में सौभाग्य वाहिनी, पालनहार वाहिनी एवं राजश्री वाहिनी को शामिल किया गया था। इन दलों के नामकरण योजनाओं के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया था।

समारोह में अतिथियों ने सभी विजेता एवं उप विजेता टीमों सहित प्रतिभागी टीमों एवं प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सहयोग देने वालों को सम्मानित किया। विजेता टीम को अतिथियों ने 31 हजार रूपए की राशि का चैक प्रदान किया जबकि उप विजेता टीम को 21 हजार रूपए की राशि का चैक प्रदान किया गया।

इस मौके पर पन्नाधाय एवं हाड़ीरानी पर डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन भी कर उस पर प्रश्नोत्तरी भी कराई गई। बास्केटबाल संघ के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अरविन्द कुमार सेंगवा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।