भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद क्षेत्र में विवाह के दौरान दुल्हन बदलने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि गोहद थाने में कल इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शिकायत के अनुसार गोहद विकासखंड क्षेत्र में 16 जनवरी को एक विवाह हुआ है।
इस विवाह के बाद दूल्हे के परिजनों ने आरोप लगाया कि जो लड़की विवाह के पहले दिखायी गयी थी, उसके साथ विवाह नहीं हुआ है। विवाह के दौरान जब इस बात को उठाया गया, तो दुल्हन के परिजनों ने कहा कि मेकअप के कारण दुल्हन का चेहरा बदला हुआ दिखाई दे रहा है।
सूत्रों ने कहा कि गोहद थाना पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत पर दुल्हन के पिता, सहयोगियों सहित उस युवती को आरोपी बनाया है, जिसे विवाह के पूर्व पसंद किया गया था, लेकिन उसके साथ विवाह नहीं हुआ।
अटेर के बडपुरा-बडपुरी गांव निवासी युवक के साथ यह घटना हुई। लड़की पसंद करने के बाद उसके साथ टीके की रस्म हुई, लेकिन 16 जनवरी को जब विवाह हुआ, तो लड़की बदल दी गई। जिस लड़की के साथ विवाह हुआ, वह कोलकाता निवासी बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर कर रही है।