ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में सोमवार तड़के ढही एक बहु-मंजिला इमारत के मलबे से तीन और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।
जिला प्रशासन ने मंगलवार को बताया कि मलबे से तीन और शव निकाले गए हैं। मृतकों की पहचान असद साहिद खान (2.5 वर्ष), नरीमा आरिफ शेख (25) और आरिफ यूसुफ शेख (30) के रूप में की गई है। बचाव दल ने अब तक 25 अन्य को मलबे से बचाया है।
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि मृतकों में नौ बच्चे, सात पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान आज दूसरे दिन भी जारी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल से बचाए गए लोगों का भिवंडी और ठाणे के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। भिवंडी की 30 साल पुरानी जिलानी इमारत सोमवार तड़के ढह गई थी।