ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में एक बहु-मंजिली इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 35 हो गई।
अधिकारियों ने आज बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक मलबे से दो और शव बरामद होने से मृतकों का आंकड़ा 35 तक पहुंच गया। वहीं राहत एवं बचावकर्मियों ने अब तक 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। अधिकारियों के अनुसार मृतकों में दो वर्ष से 11 वर्ष की उम्र के 15 बच्चे तथा एक 75 वर्षीय वृद्ध सहित 10 पुरुष शामिल हैं।
ठाणे में मंगलवार से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। भिवंडी के पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि राहत एवं बचाव कार्य आज शाम तक जारी रहेगा क्योंकि 10 लोग अब भी लापता हैं।