Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राम मंदिर के भूमिपूजन का अजमेर में भी रहा उत्साह, आतिशबाजी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राम मंदिर के भूमिपूजन का अजमेर में भी रहा उत्साह, आतिशबाजी

राम मंदिर के भूमिपूजन का अजमेर में भी रहा उत्साह, आतिशबाजी

0
राम मंदिर के भूमिपूजन का अजमेर में भी रहा उत्साह, आतिशबाजी
अजमेर के लोहागल गांव में शीतल पेय के जरिए जाहिर की खुशी।
अजमेर के लोहागल गांव में शीतल पेय के जरिए जाहिर की खुशी।

अजमेर। अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन सम्पन्न होते ही अजमेर में भी भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। भूमि पूजन होते ही शहर के विभिन्न मंदिरों में भजन और आरती की गई। दिन में कई रामभक्तों ने जगह जगह शीतल पेय के स्टाल लगाए तथा मिठाईयां बांटी।

शाम को मंदिरों सहित घरों में दीप जलाए मानो जैसे दिवाली आ गई हो। शहर के कई मंदिरों में आकर्षक साज सज्जा की गई है। भूमि पूजन को लेकर शहर के कई स्थानों पर नागरिकों ने खुशी जाहिर की। श्रद्धालुओं ने कहा राम जन्मभूमि में मंदिर के शिलान्यास के ऐतिहासिक क्षण में भारत वर्ष का प्रत्येक नागरिक अत्यंत गौरव महसूस कर रहा है।

अजमेर के विहिप ने नसियां के पास आतिशबाजी की।

इस अवसर पर नागरिकों ने मंदिरों में दीपक जलाकर उत्साह मनाया। शहर के कई क्षेत्रों के रहवासियों ने अपने घरों को बिजी की झालरों से सजाया। इस दौरान बच्चों में भी उत्साह देखा गया। संस्कार भारती की अजमेर ईकाई की ओर से पंचशील नगर स्थित सिटी स्क्वायर माल के बाहर आकर्षक रंगोली सजाई गई। रंगोली को देखने शाम को बडी संख्या में धर्मप्रेमी उमडे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजा साइकिेल चौराहे पर मिठाई बांटकर जताई खुशी।

गांधी भवन स्थित शिव मंदिर में राम मंदिर शिलान्यास के बाद राम भक्तों की टोली ने प्रसाद वितरण किया साथ ही शाम को मंदिर दीपकों से जगमगा उठा। आतिशबाजी भी की गई। भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर में कई जगह जोरदार आतिशबाजी की। सियासत से उपर उठकर अजमेर के कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजा साइकिेल चौराहे पर भूमि पूजन होने पर खुशी जताई तथा मिठाई वितरित की। सोना धनवानी, नरेश सत्यावना, राजकुमार वीरजानी, निखिल टंडन, वरुण धानका, मुरारी लाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अर्जुनलाल सेठी नगर में सामूहिक दीप प्रज्जवलन और आतिशबाजी।

अर्जुनलाल सेठी नगर में बुधवार शाम रामन्मभूमि पर राम मंदिर के लिए हुए भूमि पूजन के उपलक्ष्य में हुए आनंद विभोर कर देने वाले कार्यकर्म में बडी संख्या में रामभक्त एकत्र आए तथा सामूहिक दीप जलाए साथ में आ​तिशबाजी की गई। उतार घसेटी व्यापारी एसोशिएशन ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण निमित्त भूमि पूजन के उपलक्ष्य में भगवान राम की पूजा अर्चना की। इस मौके पर भारत माता के जयकारे लगाए गए तथा धर्म ध्वजा फहराकर परस्पर एक दूसरे को बधाई दी।

सन्तों द्वारा विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रसाद वितरण

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मभूमी मन्दिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर नगीना बाग स्तिथ जतोई दरबार में सेवाधारी फतनदास के सान्निध्य में विशेष सजावट, दीपदान व आतिशबाजी की गई। आरती पूजन के बाद जरुरतमंद परिवारों को प्रसाद वितरण किया गया।

ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजय नगर में भी विशेष सजावट की गई। आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन के सान्निध्य में दोपहर को भूमि पूजन के समय विशेष पूजन व आरती का आयोजन किया गया। सन्त गौतम दास ने मन्दिर में विशेष आतिशबाजी व धर्मध्वजा पूजन कर सभी को बधाईयां दी।

वैशाली नगर स्थित झूलेलाल मन्दिर प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग में दीपदान व महाआरती का आयोजन मन्दिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा के सानिंध्य में किया गया। इष्ट देव श्री झूलेलाल चालिहो के 21वें दिन विशेष पूजा अर्चना कर देश दुनिया में कोरोना वायरस समापन की भी प्रार्थना की गई।

समारोह में राहुल थावरानी, शंकर सबनानी, महेंद्र कुमार तिर्थाणी, राजेश खटवानी, राजू दौलतानी, कन्हैयालाल सोनी, ईश्वर जैसवानी, ओमप्रकाश शर्मा, खुशीराम ईसरानी, शंकर टिलवानी, महेश टेकचन्दानी, नरेन्द्र बसरानी, मोहन तुल्स्यानी, मोहन कोटवानी आदि का सहयोग रहा।