भोपाल। भोपाल पुलिस की अपराध शाखा ने एक चिकित्सक को ब्लैकमेल करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक मरावी को ब्लैकमेल करने के सिलसिले में भोपाल जिले के बैरसिया निवासी बनालाल सिंह राजपूत और यहां के सुभाष नगर निवासी अवधेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
डॉ मरावी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 29 अगस्त को वे ईदगाह हिल्स पर अपनी क्लिनिक पर थे। एक युवती चिकित्सा परामर्श के लिए आई। उसके पीछे बना सिंह, सादिया, तपन और अवधेश जबर्दस्ती घुस आए और वीडियो बनाने लगे।
आरोपी डॉक्टर को बदनाम करने के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने लगे और जबरन कार में बिठाकर ले गए। शिकायत के अनुसार डॉक्टर से 50 लाख रुपयों की मांग भी की गई। अपराध शाखा ने मामला दर्ज कर जांच में लिया और दो आरोपियों को कल गिरफ्तार कर लिया। शेष की तलाश जारी है।
वहीं एक युवती की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया गया है। युवती ने आरोप लगाया है कि 29 अगस्त की शाम को वह डॉ मरावी के क्लिनिक पर गई थी, तभी डॉक्टर ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं।
इस पूरे मामले में डॉक्टर मरावी ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग मीडिया के नाम पर स्टिंग ऑपरेशन के जरिए यूपी के माध्यम से मुझे प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने की साजिश कर रहे थे। इस पूरे मामले में आरोपियों ने भी ब्लैक मेलिंग करने की बात को कबूल कर ली है। इसमें तीन मुख्य नाम सामने आए हैं जिसमें अवधेश शर्मा, बना लाल और तपन का नाम आया है। बना लाल और अवधेश शर्मा गिरफ्तार कर लिए गए हैं तथा कैमरामैन तपन की तलाश लगातार जारी है।