बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में मेडिकल छात्र यश पाठे की आत्महत्या मामले की मुख्य आरोपी श्रुति शर्मा और आकाश सोनी को आज जमानत मिल गई है।
विशेष अदालत के न्यायाधीश अनिल गुप्ता ने देर शाम दोनों को 25-25 हजार रुपए की जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए। इसके पहले इस मामले में आज जमानत का विरोध करने के लिए सरकारी वकील समेत करीब पचास वकीलों ने अदालत को मेमो सौंपा था।
बचाव पक्ष ने इस मामले में अदालत को बताया कि दोनों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। भोपाल के एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र यश पाठे ने 13 जून को बैतूल में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने श्रुति समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया है।
श्रुति राजधानी में पदस्थ रहे एक आला अधिकारी की बेटी है। इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी युवती समेत दो लोग यश पाठे को बुरी तरह प्रताड़ित करते और उसके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट करते दिख रहे हैं। समझा जा रहा है कि इस प्रकार की प्रताड़ना से तंग आकर ही छात्र ने आत्महत्या कर ली।