वाराणसी। कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के केंद्र सरकार के निर्णय के मद्देनज़र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने 26 अप्रैल और 10 मई को होने वाली स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्रवेश के लिए आयोजित सभी केंद्रों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इन परीक्षाओं की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बुधवार को बताया कि एक मई से छह मई के बीच निर्धारित विद्यालय प्रवेश परीक्षाआओं को भी फिलहाल टाल दिया गया है। इन प्रवेश परीक्षाओं की नई तारीख़ बाद में घोषित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की सभी अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे प्रवेश परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा पोर्टल को नियमित रूप से देखते रहें।