वाराणसी । काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में इंजीनियरिंग की एक छात्रा ने सहपाठी छात्र पर शारीरिक संबंध बनाने के लिये दवाब बनाने और मना करने पर सात लाख रूपये की मांग करने का सनसनीखेज आरोप लगाया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश नायक ने शनिवार को बताया कि पीड़िता ने कैंट थाने में एक तहरीर दी है, जिसमें बीटेक के एक छात्र पर नाजायज शारीरिक संबंध बनाने के लिए दवाब डालने समेत कई संगीन आरोप लगाये हैं।
पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने दोस्ती के नाम पर चोरी छिपे उसकी कई व्यक्तिगत तस्वीरें एवं वीडियो क्लिप बनायी और बाद में इसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाया। इंकार करने पर छात्र ने उससे सात लाख रुपये की मांग की तथा नहीं देने पर उसकी तमाम तस्वीरें एवं वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने की चेतावनी दी है। इस वजह से वह कई दिनों से परेशान है।
परेशान छात्रा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत कर मदद एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए की गुहार लगायी है। श्री नायक ने बताया कि तहरीर मिलते के बाद पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।