नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान फोनी से ओडिशा के भुवनेश्वर हवाई अड्डे को भारी क्षति पहुँची है और तूफान के बीत जाने के बाद भी दोपहर से पहले वहां परिचालन शुरू होने की उम्मीद नहीं है।
पत्र सूचना कार्यालय के महानिदेशक सितांशु कर ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उपकरणों को काफी नुकसान हुआ है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की टीम उनकी मरम्मत कर रही है। शनिवार दोपहर बाद एक बजे से विमानों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।
एएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि साइनेज और टर्मिनल बिल्डिंग की छत को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। इन्हें ठीक करने में तीन-चार दिन का समय लगेगा, हालांकि इससे विमानों का परिचालन प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने भी कहा कि परिचालन शनिवार दोपहर तक शुरू होने की उम्मीद है।