अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग के नवनियुक्त 35वें अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह यादव ने आज अजमेर मुख्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।
यादव ने निवर्तमान अध्यक्ष दीपक उप्रेती से कार्यभार ग्रहण किया और शपथ ली। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि सरकार ने आयोग की जो जिम्मेवारी उन्हें दी है वह उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करेंगे।
आयोग में उनकी प्राथमिकता पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आयोग का कार्य पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से पूरा हो। परीक्षाएं समय पर हो यह उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि आज मैने पदभार ग्रहण किया है और जल्द ही आयोग की कार्यप्रणाली को समझकर आगे बढ़ेंगे। इस मौके पर आयोग के सदस्य, सचिव व अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
बतादें कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज यादव की नियुक्ति के आशय के आदेश जारी किए। इससे पहले यादव ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से इस्तीफा दे दिया। यादव ने 20 नवम्बर से स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के लिए आवेदन किया था।
राजस्थान लोकसेवा आयोग में चार सदस्य मनोनीत
राज्य सरकार ने राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) में आज चार सदस्य मनोनीत किए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार डा़ जसवंत सिंह राठी, पूर्व विधायक बाबूलाल कटारा, संगीता आर्य (आईएएस निरंजन आर्य की पत्नी) और डा़ मंजू शर्मा को सदस्य मनोनीत किया गया है। इससे पहले भूपेंद्र सिंह यादव को अध्यक्ष बनाया गया। उल्लेखनीय है कि आरपीएससी में सदस्यों के पद पिछले कुछ समय से रिक्त थे जिससे आयोग का कामकाज प्रभावित हो रहा था।