नई दिल्ली। मोदी सरकार के कैबिनेट में बुधवार को शामिल किए गए भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
यादव ने इंदिरा गाँधी पर्यावरण भवन में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने एक स्मारक पौधा भी लगाया।
राज्य सभा सदस्य यादव ने कहा कि मोदी सरकार सतत विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और वह उम्मीद करते हैं कि इस लक्ष्य को पूरा करने में सफलतापूर्वक अपनी भूमिका निभा सकेंगे।
भूपेन्द्र यादव को केन्द्रीय मंत्री बनाए जाने पर अजमेर में खुशी
राजस्थान में अजमेर मूल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सांसद डॉ. भूपेंद्र यादव को केंद्र सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में व्यापक खुशी है।
डॉ. यादव दूसरी बार राज्यसभा सदस्य है। वे संगठन के चुनाव प्रबंधन में अपनी पकड साबित करने के बाद राष्ट्रीय नेताओं की नजर में स्थापित हो चुके है। वे अमित शाह के करीबी माने जाते है और स्वराज संकल्प यात्रा के संयोजक भी रहे थे। उनकी राजनीतिक कौशल का ही परिणाम है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें केंद्रीय केबिनेट में स्थान देकर अप्रत्यक्ष तौर पर अजमेर का भी मान बढ़ाया है।
डॉ. यादव ने अजमेर के राजकीय महाविद्यालय से स्नातक व एलएलबी की पढ़ाई की और वे छात्र जीवन से ही एबीवीपी में सक्रिय रहे। उनका स्थानीय कुंदन नगर क्षेत्र में मकान भी है। हाल ही में डॉ. यादव भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव की हैसियत से 23 एवं 24 जून को अजमेर यात्रा पर रहे थे।
डा यादव ने गत 30 जून को अपना जन्मदिन भी अजमेर में उत्साह के साथ मनाया गया था। उनका जन्म 30 जून 1969 को हुआ। डॉ. यादव को केंद्र में जगह मिलने पर अजमेर के लोगों खासकर कुंदन नगर क्षेत्र में खासा उत्साह है तथा भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाडा, सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, महापौर बृजलता हाडा, उप महापौर नीरज जैन, पार्षद जेके शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए इसे अजमेर के लिए उपलब्धि बताया है।