रायपुर । छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का नाम तय करने की चल रही कवायद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बुलावे पर दिल्ली रवाना हुए इस पद के प्रमुख दावेदार भूपेश बघेल ने कहा कि.. हंसते हुए दिल्ली जा रहा हूं,हंसते हुए आऊंगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बघेल ने दिल्ली रवाना होने से पूर्व ट्वीट किया कि..जिस तरह मैं हंसते हुए दिल्ली जा रहा हूं उसी तरह से हंसते हुए आऊंगा।आज राज्य के लिए, हम सब के लिए बहुत बड़ा दिन है. जो भी निर्णय होगा अच्छा होगा. आलाकमान ने मुझे बहुमत लाने की जिम्मेदारी थी, अब आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका मैं ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा। इस ट्वीट से उनके समर्थक बड़ा संकेत मान रहे है।
2013 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के तुरंत बाद प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभालने वाले श्री बघेल मुख्यमंत्री के सबसे प्रबल दावेदार है।श्री बघेल ने पिछले लगभग पांच वर्ष भाजपा सरकार के खिलाफ लगातार संघर्ष किया,जिसके चलते उन्हे काफी उत्पीड़न का भी शिकार होना पड़ा।उनके खिलाफ व्यक्तिगत रूप से तमाम मामले दर्ज किए गए।
राज्य के चर्चित सीडी कांड में श्री बघेल को जेल भी जाना पड़ा।इसके बावजूद उन्होने राज्य में पार्टी को मजबूत बनाने का प्रयास किया।श्री बघेल अविभाजित मध्यप्रदेश में दिग्विजय सरकार एवं छत्तीसगढ़ गठन के बाद जोगी सरकार में मंत्री रह चुके है।