रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री भूपेश बघेल आज मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे। बघेल 2000 में आस्तित्व में राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री होंगे।
बघेल को राजधानी में शाम को आयोजित समारोह में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवायेंगी। बघेल अकेले शपथ लेंगे।शपथ ग्रहण समारोह राजधानी के साइंस कालेज मैदान में होना है और इसके लिए कई दिनों से तैयारियां भी चल रही है,और कल नेता चुने जाने के बाद बघेल ने मैदान में पहुंचकर वहां चल रही तैयारियों का निरीक्षण भी किया था।पर कल रात से ही मौसम में आए बदलाव तथा वर्षा से आयोजन स्थल में कई स्थानों पर पानी भर गया है।
मौसम के लगातार खराब बने रहने के कारण श्री बघेल से विचार विमर्श कर अधिकारी शपथ ग्रहण के लिए मौजूदा आयोजन स्थल से सटे आडिटोरियम एवं इंडोर स्टेडियम में भी वैकल्पिक बन्दोबस्त शुरू कर दिए है।राज्य में 15 वर्षों बाद सत्ता में वापस लौटी कांग्रेस में नई सरकार को गठन को लेकर काफी उत्साह है,जिसके चलते शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लगभग 50 हजार लोगो के पहुंचने का अनुमान था और उसी के अनुसार व्यवस्था की जा रही थी।पर खराब मौसम ने मुश्किले पैदा कर दी है।
बघेल के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह,यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी,लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जन खडगे समेत कई नेता शामिल होंगे।इसके मद्देनजर सुरक्षा के काफी कड़े बन्दोबस्त किए गए है।