नयी दिल्ली । भूटान के प्रधानमंत्री दाशो छेरिंग तोब्गे भारत की तीन दिन की यात्रा पर गुरुवार को यहां आएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर आ रहे तोब्गे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे और मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अन्य मंत्री भी भूटान के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने आज यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत एवं भूटान के बीच मैत्री एवं सहयोग के अद्वितीय संबंध है जो अटूट विश्वास एवं पारस्परिक समझ पर आधारित है। इस साल दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की स्थापना की स्वर्ण जयंती मनायी जा रही है। इस स्वर्ण जयंती वर्ष में भूटानी प्रधानमंत्री की यह यात्रा दोनों पक्षों को आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा तथा हमारे देशों के लोगों के भले के लिए आपसी रिश्तों को आगे ले जाने का एक और अवसर प्रदान करेगी।