नयी दिल्ली । भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोताय छेरिंग 27 दिसंबर को भारत की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर यहां आएंगे। विदेश मंत्रालय ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर 27 से 29 दिसंबर तक के लिए यहां आ रहे छेरिंग के साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल में भूटान की शाही सरकार के विदेश मंत्री, आर्थिक मामलों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी आएंगे।
बयान के अनुसार छेरिंग की यह यात्रा भारत भूटान राजनयिक संबंधों की स्थापना की स्वर्ण जयंती वर्ष में हो रही है। इस यात्रा के दौरान छेरिंग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भेंट करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक करेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अन्य मंत्री भी मेहमान नेता से भेंट करेंगे।
बयान में कहा गया कि भारत एवं भूटान के बीच मैत्री एवं सहयोग के संबंध अद्वितीय हैं और ये हर स्तर पर पारस्परिक भरोसे, सौहार्द्र और आपसी समझ पर आधारित हैं। भूटान के प्रधानमंत्री की आगामी यात्रा दोनों पक्षों को बहुआयामी साझेदारी में प्रगति की समीक्षा करने और मैत्रीपूर्ण संबंध एवं सहयोग को लोगों के लाभ के लिए बढ़ाने के बारे में बातचीत होगी।