रोम : इटली फुटबाल महासंघ ने ब्राजील और इंग्लैंड के साथ मार्च में होने वाले दोस्ताना मैचों के लिए इटली की अंडर-21 टीम के लुइगी डी बियागियो को राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किया है। बीते साल नवंबर से ही इटली की राष्ट्रीय टीम का कोच पद खाली है। गियान पिएरो वेंचुरा को स्वीडन के साथ हुए विश्व कप क्वालीफायर प्लेऑफ मुकाबले में मिली हार के बाद बर्खास्त कर दिया गया था।
इस हार के कारण इटली छह दशक में पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका।
46 साल के बियागियो अपने देश के लिए मिडफील्डर के तौर पर खेले हैं। वह 1998 और 2002 विश्व कप में टीम का हिस्सा थे और 2011 से 2013 तक इटली की अंडर-20 टीम के कोच रहे थे। इसके बाद वह अंडर-21 टीम के कोच बनाए गए।
VIDEO: देखिये मजेदार खेल जिसके बारे में आपने नहीं सुना होगा
इटली को 23 मार्च को अर्जेटीना के साथ मैनचेस्टर में दोस्ताना मैच खेलना है जबकि इसके चार दिन बाद वह लंदन में इंग्लैंड से भिड़ेगी।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE