Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Big Bash League to flip bats instead of coins at toss-बिग बैश में सिक्के की जगह उछाला जाएगा बल्ला - Sabguru News
होम Breaking बिग बैश में सिक्के की जगह उछाला जाएगा बल्ला

बिग बैश में सिक्के की जगह उछाला जाएगा बल्ला

0
बिग बैश में सिक्के की जगह उछाला जाएगा बल्ला
Big Bash League to flip bats instead of coins at toss
Big Bash League to flip bats instead of coins at toss
Big Bash League to flip bats instead of coins at toss

मेलबोर्न। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टॉस की ऐतिहासिक परंपरा को समाप्त करने की मांग की जा रही है और इस दिशा में कदम उठाते हुए आस्ट्रेलिया की मशहूर बिग बैश लीग में अब सिक्के की उछाल नहीं होगी बल्कि बल्ला उछाल कर फैसला किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिक्के की उछाल पर हेड और टेल मांगकर यह फैसला होता है कि कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी या क्षेत्ररक्षण करेगी। बिग बैश लीग इस परंपरा को समाप्त करने जा रही है और अपनी पुरानी आस्ट्रेलियाई परंपरा पर लौट रही है जिसमें बल्ला उछालकर हिल्स या फ्लैट्स मांगा जाता है।

सिक्के से टॉस की परंपरा को बिग बैश लीग में बल्ले की उछाल से बदला जाएगा और विजेता का फैसला बल्ले के गिरने के बाद हिल्स और फ्लैट्स की स्थिति के आधार पर होगा। आमतौर पर बल्ले के लिए माना जाता है कि वह फ्लैट साइड पर ही गिरेगा लेकिन बिग बैश लीग में इस नयी परंपरा के लिए विशेष रूप से निर्मित बल्ले का इस्तेमाल होगा और दोनों टीमों के पास 50-50 की स्थिति होगी।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग प्रमुख किम मैककोनी ने कहा कि हम एक अलग शुरूआत करने जा रहे हैं। बिग बैश लीग हमेशा नई शुरूआत का अगुवा रहा है और इस मामले में भी हम एक अनूठी पहल करने जा रहे हैं। कुछ लोगों को बेशक यह बात पसंद नहीं आएगी लेकिन इस नयी शुरूआत में निश्चित रूप से दर्शकों को खासा मज़ा आएगा।

हमारे बल्ला निर्माता कूकाबूरा विशेष रूप से ऐसे बल्ले का निर्माण कर रहे हैं जिसका इसके लिए निर्माण होगा। बल्ले की पहली उछाल 19 दिसंबर को ब्रिसबेन हीट्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबले में होगी।