जयपुर । राजस्थान वित्त आयोग की अध्यक्ष डॉ.ज्योति किरण ने कहा कि देश के विकास में सांख्यिकी को बड़ा योगदान बताते हुये कहा कि किसी भी योजना को बनाने में आंकड़े महत्वपूर्ण होते है और आंकड़े किसी भी व्यक्ति के जीवनक्रम को बदलने की क्षमता रखते हैं।
डॉ.ज्योति किरण ने आज यहां डॉ.पी.सी.महालनोबिस की स्मृति में सांख्यिकी दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में कहा कि रियल टाइम डाटा की जरूरत 1980 के बाद महसूस हुई और आज रियल टाइम डाटा देश की योजनाओं के निर्माण में बहुत सहायक सिद्ध हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर आंकड़े त्वरित, सही और सटीक होंगे, तो आवश्यकतानुसार योजनाएं बन सकेंगी, जिसका फायदा सीधे तौर पर देश के आमजन को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साफ नीयत-सही विकास के विजन को साकार करने में भी आंकड़ों की संगतता का महत्वपूर्ण योगदान है।
कार्यक्रम में हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान की महानिदेशक डॉ.गुरूजोत कौर ने कहा कि सांख्यिकी विभाग का दायित्व है कि आंकड़ों की विश्वसनीयता बरकरार रहनी चाहिए।