मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट से गुरुवार को घरेलू स्तर पर भी सोने-चांदी के भाव टूट गये। सोना 450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 600 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब लुढ़क गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 20.4 डॉलर टूटकर 1,762.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 12.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,761.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.41 डॉलर लुढ़ककर 26.86 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
घरेलू स्तर पर एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 442 रुपये यानी 0.94 प्रतिशत लुढ़ककर 46,651 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और सोना मिनी 385 रुपये फिसलकर 46,312 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
चांदी 586 रुपये यानी 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,200 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 706 रुपये टूटकर 68,400 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।