Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Big financial irregularity expose during inspection of sirohi MLA - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur सिरोही की जनता का करोडों रुपया मनमर्जी से खर्चा, निरीक्षण में सामने आई अनियमितता

सिरोही की जनता का करोडों रुपया मनमर्जी से खर्चा, निरीक्षण में सामने आई अनियमितता

0
सिरोही की जनता का करोडों रुपया मनमर्जी से खर्चा, निरीक्षण में सामने आई अनियमितता
सिरोही में श्मशान घाट से मामाजी के थान तक बनी सडक़ का निरीक्षण करते विधायक संयम लोढ़ा और आयुक्त शिवपालसिंह।
सिरोही में श्मशान घाट से मामाजी के थान तक बनी सडक़ का निरीक्षण करते विधायक संयम लोढ़ा और आयुक्त शिवपालसिंह।
सिरोही में श्मशान घाट से मामाजी के थान तक बनी सडक़ का निरीक्षण करते विधायक संयम लोढ़ा और आयुक्त शिवपालसिंह।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। नगर परिषद क्षेत्र में विधायक संयम लोढ़ा के निरीक्षण के दौरान जनता का करोडों रुपया नियमों के विपरीत कथित रूप से अपनों को उपकृत करने पर खर्च कर दिया। जिससे सिरोही शहर की जनता जहां खड्डों में अपनी कमर तुड़वा रही थी और उनकी राहत के लिए आए पैसे को शहर के खाली इलाकों में खेतों और खाली कॉलोनियों में सडक़ें बनाने में खर्च कर दिए गए।

विधायक लोढ़ा ने निरीक्षण के बाद करीब 4 करोड रुपये के इन कामों का शेष भुगतान रोकने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए हैं। इस राशि से सिर्फ मरम्मत और रेस्टोरेशन करना था, लेकिन वित्त और तकनीकी अधिकारियों ने कथित राजनीतिक दबाव में इनसे नई सडक़ो को निर्माण करवा दिया।

सिरोही में सरला टेड मार्ग पर श्मशान से मामाजी के थान तक खेतों के बीच में बनी डबल लेन सडक़।
सिरोही में सरला टेड मार्ग पर श्मशान से मामाजी के थान तक खेतों के बीच में बनी डबल लेन सडक़।

-क्या है पूरा प्रकरण
2017 में जिले भर में अतिवृष्टि के दौरान सिरोही शहर की सडकों में काफी टूट फूट हुई थी। इसकी मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने नगर परिषदों से सडक़ों के मरम्मत के प्रस्ताव मांगे थे। सभी नगर निकायों ने अलग-अलग राशियां भेजी थी। सिरोही नगर परिषद के लिए भी करीब चार करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे।

इस राशि से सिरोही शहर में टूटी हुई सडक़ों के मरम्मत व पुनरनिर्माण का काम करना था। सिरोही शहर के बाशिंदे इन टूटी सडकों पर अपनी कमर तुड़वाते रहे और नगर परिषद के भाजपा बोर्ड ने शहरवासियों के हित के लिए आए पैसों से खाली जगहों पर नई सडकें बनवा दी जहां उनका कोई औचित्य नहीं था। आरोप यह लगा कि नेताओं ने अपने करीबियों को फायदा देने के लिए इस पैसे से अनावश्यक स्थानों पर नई सडकें बना दी।
-यहां बनाई नई सडकें
इस राशि से सिरोही नगर परिषद की सडक़ों के मरम्मत के लिए जनवरी, 18 में जयपुर स्तर पर टेंडर होना था। इस टेंडर के बाद सिरोही नगर परिषद से भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार सडकों की मरम्मत की जानी थी। लेकिन, वहां कोई आवेदक नहीं आया तो बाद में अप्रेल,18 को नगर परिषद स्तर पर इस टेंडर को खोला गया। नगर परिषद ने 16 मई को इसका वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया। चार करोड़ की इस राशि में 3 करोड़ 85 लाख रुपये का टेंडर खुला।
-जानिए कहा उड़ा सिरोही का पैसा
इस राशि से सिर्फ टूटी सडक़ों का मरम्मत और पुर्निर्माण ही किया जाना था, नव निर्माण नहीं। लेकिन, सिरोही नगर परिषद ने इस राशि में से एक करोड़ तीन लाख 53 हजार रुपये की राशि हाइवे से अर्बुदा गोशाला तक सडक़ निर्माण में खर्च कर दिए।

सिरोही में हाइवे से रुपरजत स्कूल तक बनाई गई नई सडक़।
सिरोही में हाइवे से रुपरजत स्कूल तक बनाई गई नई सडक़।

इसके अलावा शाह जुहारमल फूलचंद की दुकान से रूपरजत स्कूल तक सडक निर्माण पर 53.34 लाख, सरलाटेड जाने वाले मार्ग पर दोनों तरफ खेतों की भूमि पर 62.18 लाख रुपये तथा भाटकड़ा चौराहे से प्रभुराम रामाजी और पब्लिक टॉयलेट तक जाने वाले मार्ग पर सीसी रोड बनाने पर 62.18 लाख रुपये खर्च कर दिए।

इसमें से 1 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि का रनिंग भुगतान कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान जब एक्सईएन से विधायक ने इस तरह अनियमित निर्माण कर जनता के धना का दुरुपयोग किए जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि विधायक के निर्देश पर यह सब काम किए हैं।

इस संबंध में जब पूर्व विधायक ओटाराम देवासी से जानकारी लेने के लिए फोन लगाया गया तो उनका एक नम्बर स्विच ऑफ था और व्हाट्सएप वाले नम्बर पर लम्बी घंटी जाने पर पर भी फोन नहीं उठाया। विधायक ने इन कामों का शेष भुगतान रोकने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए हैं।
-मैरिज गार्डंस और सफाई ठेकेदार की भी आफत
निरीक्षण के दौरान बाहरी घाटे के नीचे नर्सरी के सामने कचरा डम्पिंग का निरीक्षण किया। आयुक्त ने बताया कि शहर का कचरा डालने के लिए आठ किलोमीटर दूर डंपिंग यार्ड बनाया है। ठेकेदार वहां की जगह यहां कचरा डाल रहा है। इस पर विधायक ने इस कचरे को हटवाने और इसमें आए खर्च को सफाई परिवहन ठेकेदार से वसूलने को कहा।

वहीं धांधेलाव तालाब के पास निरीक्षण में स्थानीय लोगों ने मेरिज गार्डन का पानी तालाब में एकत्रित होने की शिकायत पर लोढ़ा ने सिरोही शहर के सभी मैरिज गार्डनों की कचरा निस्तारण व्यवस्था का निरीक्षण करने और व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर सुव्यवस्थित होने तक गार्डनों को बंद करने के निर्देश भी दिए।
-इनका कहना है…
सिरोही की जनता के उपयोग के लिए आई राशि को अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। कायदों के विपरीत जाकर नगर परिषद सिरोही के भाजपा बोर्ड ने काम किया है। इसका शेष भुगतान रुकवाने को कहा है। आगे कार्रवाई की जाएगी।
संयम लोढ़ा
विधायक, सिरोही।
नियम और राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस राशि से नई सडक़ों को निर्माण नहीं किया जा सकता था। विधायक ने निरीक्षण में निर्देशों का उल्लंघन पाया है। उनके निर्देश पर शेष कामों की राशि रोकी जाएगी। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
शिवपालसिंह राजपुरोहित
आयुक्त, नगर परिषद सिरोही।
खराब सडक़ें ठीक करने का पैसा आया था। हमने शहर आदर्श नगर, राठोड़ लाइन, धांधेलाव तालाब, ईदगाह मार्ग के टूटी सडक़ों को इसमें लिया। कालका मार्ग भी टूटा था। हमारे पास लोग लिंक रोडों को भी जोडऩे की मांग कर रहे थे इसलिए तो रुपरजत और सरलाटेड मार्ग के कच्चे रोड को नया बनवाया गया।
ताराराम माली
सभापति, नगर परिषद, सिरोही।

देखेन विडिओ….