पटना। बिहार के पशुपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को आज बड़ा झटका लगा जब उनकी पार्टी के तीनों विधायक सवर्णा सिंह, राजू सिंह और मिश्री लाल यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
तीनों विधायकों ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से उनके कक्ष में मुलाकात के बाद वीआईपी से नाता तोड़ कर भाजपा में शामिल होने की घोषणा की है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. संजय जायसवाल भी मौजूद थे।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने वीआईपी के तीनों विधायकों के भाजपा में विलय को मान्यता दे दी है। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वीआईपी के गौड़ाबौराम की विधायक स्वर्णा सिंह, अलीगंज के विधायक मिश्रीलाल यादव और साहिबगंज के विधायक राजू कुमार सिंह ने भाजपा में विलय का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है और इस संबंध में सूचना विधानसभा सचिवालय को दी है।
तीनों विधायक आज विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में उपस्थित होकर अपने निर्णय के आलोक में भाजपा विधायक दल के सदस्य के रूप में उन्हें मान्यता देने का अनुरोध किया। इस पर भाजपा विधायक दल के नेता और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने भी अपनी सहमति की सूचना दी है। उसके बाद तीनों विधायकों के भाजपा में विलय की मान्यता प्रदान की गई और आज से ही तीनों को भाजपा सदस्य के तौर पर अधिसूचित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि भाजपा और वीआईपी के रिश्तो में खटास उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय से ही आ गई थी जब वीआईपी ने सार्वजनिक तौर पर भाजपा के खिलाफ बयान देना शुरू कर दिया था और चुनाव में उसके खिलाफ प्रत्याशी भी उतार दिए थे। इसके बाद भाजपा ने बिहार के बोचहा (सु) विधानसभा उपचुनाव के लिए जब अपना प्रत्याशी उतारा तो वीआईपी ने भी अपना प्रत्याशी खड़ा कर दिया। इसके बाद से ही कयास लगाया जाने लगा था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में वीआईपी के दिन अब गिने चुने बचे हैं।