Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिरोही जिले में यहां हुई MRI सेंटर की शुरुआत, जिले से बाहर नहीं जाना होगा - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad सिरोही जिले में यहां हुई MRI सेंटर की शुरुआत, जिले से बाहर नहीं जाना होगा

सिरोही जिले में यहां हुई MRI सेंटर की शुरुआत, जिले से बाहर नहीं जाना होगा

0
सिरोही जिले में यहां हुई MRI सेंटर की शुरुआत, जिले से बाहर नहीं जाना होगा
आबूरोड में एमआरआई सेंटर की शुरुआत करते अतिथि।
आबूरोड में एमआरआई सेंटर की शुरुआत करते अतिथि।

परीक्षित मिश्रा

आबू रोड। आबूरोड के तलहटी स्थित राधामोहन महरोत्रा ग्लोबल हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर में रविवार को एमआरआई सुविधा शुरू हो गई। शांतिवन के कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित कार्यक्रम में दादी प्रकाशमणि एमआरआई सेंटर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया जाएगा। यह सेंटर इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, आरोग्यम और ब्रह्माकुमारीज़ के सहयोग से शुरू किया गया है।

कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने कहा कि इंडियन ऑइल कार्पोरेशन इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है। यह हमारे विहांड बिजनेस का क्षेत्र है जिसके तहत हम मेडिकल सुविधाओं के लिए हेल्प करते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर हमने यहां एमआरआई मशीन की सुविधा के लिए यह सहयोग किया है। यहां से गरीब लोगों को रियायती दरों पर एमआरआई की सुविधा प्रदान की जाएगी।

जालौर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने कहा कि यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की बहुत जरूरत थी। अफीम का नशा छुड़ाने में ग्लोबल हॉस्पिटल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ब्रह्माकुमारीज़ सामाजिक क्षेत्र में बहुत कार्य कर रही है। सरकार संसाधन और साधन देती है, लेकिन जो मैनेजमेंट ब्रह्माकुमारीज़ कर रही है वह काबिले तारीफ है।

सांसद ने आहृान किया कि जालौर और सांचोर में यदि ब्रह्माकुमारीज़ हॉस्पिटल लेकर आती है तो इसके लिए जमीन से लेकर धन की व्यवस्था की जाएगी। हमारे पास धन की कमी नहीं है। मैनेजमेंट की कमी है। ब्रह्माकुमारीज़ का मैनेजमेंट अदभुत है। सबका साथ और सबका विकास और सबका विश्वास। उन्होंने आग्रह कि आप यदि व्यवस्था संभालने के लिए तैयार हों तो हम सभी सुविधाएं देने को तैयार हैं।

ग्लोबल हॉस्पिटल के ट्रस्टी व ब्रह्माकुमारीज़ के महासचिव राजयोगी बीके निर्वैर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोगों को मन के स्वास्थ्य के साथ तन के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाए। ग्लोबल हॉस्पिटल में स्थापना से लेकर न्यूनतम शुल्क या जरूरतमंदों को निशुल्क रूप से सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।अतिरिक्त महासचिव राजयोगी बीके बृजमोहन भाई ने कहा कि एमआरआई मशीन लगने से अब जिले के लोगों को इलाज में सुविधा होगी।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के एजीएम अमरदीप सिंह ने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आज हमारे छोटे से सहयोग के कारण यहां के नागरिकों को बड़ी सुविधा मिल सकेगी। अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके राजयोगिनी मुन्नी दीदी ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ और महान है। आज हॉस्पिटल में एमआरआई मशीन का उद्घाटन हुआ। 32 साल पहले माउंट आबू में हॉस्पिटल की स्थापना की गई थी।

संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई ने कहा कि एमआरआई की सुविधा मिलने से लोगों को बड़ी सुविधा होगी। ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रताप मिड्‌ढा ने हॉस्पिटल द्वारा की जा रही सेवाओं की जानकारी दी। इससे पहले रिबन काटकर इस सेंटर का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, नगर पालिका अध्यक्ष मगनदास चारण भी  विशेष रूप से मौजूद रहे। संचालन बीके विशाल भाई और शिक्षा प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके शिविका बहन ने किया। डॉ. सतीश गुप्ता, डॉ. आनंद और सीनियर नर्स पुष्पा बहन ने अतिथियों का स्वागत किया। मधुरवाणी ग्रुप के कलाकारों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बच्चों ने पधारो म्हारो देश गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी। इस दौरान ट्रामा सेंटर के बीके धर्मेंद्र सहित पूरा स्टाफ, नर्स और कर्मचारी मौजूद रहे।