नई दिल्ली। सरकार ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और कदम उठाते हुए सशस्त्र बलों के लिए आठ हजार करोड़ रूपए से अधिक के रक्षा सौदों को आज मंजूरी दे दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में 8722.38 करोड रूपये की रक्षा खरीद के प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई इसमें वायु सेना के लिए 106 बेसिक ट्रेनर विमान की खरीद भी शामिल है।
वायु सेना के लिए ये बेसिक ट्रेनर विमान देश के प्रमुख रक्षा उपक्रम हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड से खरीदे जाएंगे। इससे वायु सेना की प्रशिक्षण जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
नौसेना और तटरक्षक बलों के युद्धपोतों के लिए सुपर रैपिड गन माउंट की खरीद को भी मंजूरी दी गई है। ये भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड से खरीदी जाएंगी।