Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bigg Boss 13 in Trouble Ministry of Information and Broadcasting sought report - Sabguru News
होम Entertainment बिग बॉस 13 पर बैन का खतरा, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

बिग बॉस 13 पर बैन का खतरा, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

0
बिग बॉस 13 पर बैन का खतरा, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
The threat of ban on Bigg Boss, Ministry of Information and Broadcasting sought report
The threat of ban on Bigg Boss, Ministry of Information and Broadcasting sought report
The threat of ban on Bigg Boss, Ministry of Information and Broadcasting sought report

बिग बॉस 13 पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 को लेकर बवाल बढ़ गया है। इस शो को बैन करने की जोरदार मांग हो रही है। करणी सेना भी बिग बॉस 13 को तुरंत बंद करने की मांग कर रही है। करणी सेना का कहना है कि ये शो कल्चर के खिलाफ है। इस बीच अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती से बिग बॉस के आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर डिटेल्स मांगी है।

करणी सेना ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लेटर लिखकर कहा था कि बिग बॉस हिंदू संस्कृति का नेशनल टीवी पर अपमान कर रहा है। शो लव जिहाद को प्रमोट कर रहा है। जेनरेशन को भटका रहा है। शो में बहुत ज्यादा अभ्रदता है इसे फैमिली के साथ नहीं देखा जा सकता।

वहीं बीजेपी MLA नंद किशोर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर बिग बॉस को बैन करने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि ये शो हमारी संस्कृति के खिलाफ है और इंटिमेट सीन इस शो का हिस्सा हैं। शो में अलग अलग-अलग समुदाय के लोगों को बेड पार्टनर्स बनाने की बात को उन्होंने अहसनीय बताया था। उन्होंने ये भी लिखा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को उसकी खोई हुई शान वापस दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ इस तरह के शो देश की संस्कृति को ध्वस्त कर रहे हैं।