मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सरमसपुर हेल्थ केयर के निकट आज सुबह स्कार्पियो और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरमसपुर हेल्थ केयर के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर स्कार्पियो और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक बक्सर जिले में हर घर नल का जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य करते थे और होली पर्व मनाने के लिए घर लौट रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र डीहजीवर गांव निवासी सिकंदर सहनी (35), राजू सहनी (40), ध्रुव सहनी (46), मनीष साह (25), जयकरण सहनी (45), रामवरण सहनी (38), ऋतिक रौशन (19), रंजन साह (35), विलास साह (20) तथा मीनापुर थाना क्षेत्र निवासी गोकुल मांझी (24)अरूण सहनी एवं उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी अभिषेक तिवारी के रूप में की गई है।
दुर्घटना में घायल रोहित कुमार, अजय सहनी और कमलेश सहनी को श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।