पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल के बाद भारतीय जनता पार्टी से टिकट कटने से नाराज होकर चुनावी दंगल में उतरीं मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां की निवर्तमान विधायक बेबी कुमारी को पार्टी ने मना लिया है और उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी का सिंबल वापस कर दिया।
बेबी कुमारी ने बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल की उपस्थिति में रविवार को यहां पार्टी मीडिया सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लोजपा को सिंबल वापस कर पुन: भाजपा में लौटने की घोषणा की और कहा कि भाजपा मेरा परिवार, मेरी मां है।
आवेश में आकर मैंने यह कदम उठाया लेकिन शीर्ष नेतृत्व से बात होने पर मैं संतुष्ट हुई और पुन: अपने परिवार में वापस आ गई। मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करके बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के सपने को पूरा करने में लगी हुई हूं तथा अब बिहार के और तेजी से विकास के लिए काम करुंगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2015 की तरह इस बार भी भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बोचहां की निवर्तमान विधायक बेबी कुमारी ने हाल ही में सोशल मीडिया में लिखे पोस्ट में कहा कि आप लोगों के स्नेह एवं समर्थन से मैं पिछली बार 25000 मतों से जीतकर निर्दलीय विधायक बनी थी।
मैंने भाजपा पर विश्वास करके उसको अपना समर्थन दिया लेकिन पार्टी ने 2015 की तरह ही हम सभी का अपमान करते हुए टिकट से वंचित कर दिया। यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि आपकी बेटी, आपकी बहू और विधानसभा की समस्त जनता का अपमान है।
बेबी कुमारी ने आगे लिखा था कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान आपके साथ एवं अपने संघर्ष के बल पर हर संभव कार्य किए हैं। आप लोगों का स्नेह एवं समर्थन मुझे हमेशा प्राप्त होते रहा है। समस्त जनता एवं कार्यकर्ताओं के दम पर मैं 19 अक्टूबर को आपकी प्रतिष्ठा बचाने के लिए अपना नामांकन कर रही हूं। आशा एवं पूर्ण विश्वास है आप लोगों का स्नेह एवं समर्थन मुझे प्राप्त होता रहेगा। इसके बाद लोजपा ने भाजपा के अन्य बागी नेताओं की तरह ही बेबी कुमारी को भी बोचहां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए सिंबल दिया था।
इस मौके पर डॉ. जायसवाल ने कहा कि पार्टी ने बेबी कुमारी को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया था लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी बनीं और सहयोगी दलों के साथ समझौते ऐसे हुए कि बोचहां सीट विकासशील इंसान पार्टी को देनी पड़ी। उन्होंने बेबी कुमारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि निर्दलीय विधायक से पहले वह भाजपा की कार्यकर्ता थी और जीतने के बाद उन्होंने पांच वर्ष भाजपा के साथ काम किया। उनके इस फैसले पर वह आभार व्यक्त करते हैं। भाजपा केवल कार्यकर्ताओं का संगठन नहीं बल्कि एक परिवार है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नेताओं के बगावत पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जो भी राजग के साथ नहीं है वो हमारा विरोधी है और ऐसे लोगों को भाजपा और जदयू दोनों बाहर निकाल रहा है। उन्होंने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के बयानों पर कहा कि भाजपा उनके बयान को गंभीरता से नहीं लेती। राघोपुर में लोजपा ने राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को फायदा पहुंचाने के लिए अपना उम्मीदवार उतार दिया। लोजपा का भाजपा की प्रमुख सीटों पर उम्मीदवार देना ही बता देता है कि पासवान की इच्छा क्या है।