पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिये जारी मतगणना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और महागठबंधन के बीच कांटे के मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी सुमित सिंह ने अबतक निर्दलीय प्रत्याशियों की लाज बचा रखी है।
चकाई सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी राजद प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक सावित्री देवी को बेहद ही कड़े मुकाबले में 581 मतों के अंतर से हराया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में राजद की सावित्री देवी ने निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह को 12113 मतों के अंतर से परास्त किया था। बाद में सिंह जदयू में शामिल हो गए थे।
एक बार फिर जदयू से टिकट कटने से सिंह अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी रणभूमि में उतर आए और इस बार राजद उम्मीदवार सावित्री देवी को पटखनी देकर जीत का सेहरा अपने नाम कर लिया।
यह भी पढेंं
मध्यप्रदेश उपचुनाव : 28 में से 19 पर भाजपा, 9 सीट पर कांग्रेस की जीत
गुजरात उपचुनाव परिणाम : सभी 8 सीटों पर भाजपा ने लहराया परचम
उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम : भाजपा और सपा ने पिछला प्रदर्शन दोहराया
कमलनाथ ने स्वीकार किया जनादेश, विपक्ष की भूमिका निभाएंगे
हसनपुर से जीते तेजप्रताप, लालू के समधी चंद्रिका राय चुनाव हारे