Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अपराध समाचार : बिहार के किशनगंज में 10000 बियर की बोतल जब्त - Sabguru News
होम Bihar अपराध समाचार : बिहार के किशनगंज में 10000 बियर की बोतल जब्त

अपराध समाचार : बिहार के किशनगंज में 10000 बियर की बोतल जब्त

0
अपराध समाचार : बिहार के किशनगंज में 10000 बियर की बोतल जब्त

किशनगंज। बिहार में किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक ट्रक से करीब दस हजार बोतल बियर जब्त की है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने रविवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि बंगाल से बियर की बड़ी खेप को शनिवार देर रात किशनगंज के रास्ते कहीं भेजा रहा है। इसी आधार पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने एलआरपी चौक के निकट एक संदिग्ध ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली।

अंसारी ने बताया कि तलाशी के दौरान ट्रक से 389 कार्टन में लगभग दस हजार बियर की बोतल बरामद की गई। इस सिलसिले में शराब तस्कर रामबाबू को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने गिरोह के कई सदस्यों का नाम बताया है। मामले में बहादुरगंज थाना में उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद बियर की कीमत कई लाख रुपये आंकी गयी है।

सारण में महिला ने की पति की हत्या

सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में रविवार को एक महिला ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि डुमरी गांव निवासी मोहम्मद जमालुद्दीन (23) का विवाद किसी बात को लेकर पत्नी गुलशन खातून के साथ हो गया। इस विवाद में गुलशन ने अपने पति का गला जोर से दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि आरोपित गुलशन खातून को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस सिलसिले में पुलिस मृतक के बड़े भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

दरभंगा में भारी मात्रा में शराब बरामद

दरभंगा जिले में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब बरामद की है।
एंटी लिकर टास्क फोर्स प्रभारी शिवपूजन पासवान ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार की रात बहेड़ा थाना क्षेत्र के बलनी गांव में शंभू झा के घर छापा मार 25 बोतल विदेशी शराब बरामद कर तस्कर शंभू झा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसी थाना क्षेत्र के महदेई गांव के एक बागीचे में देसी शराब बनाने वाली दो भट्ठियो को भी नष्ट किया गया है और करीब 200 लीटर अर्ध निर्मित शराब को विनष्ट किया गया है। मौक से शराब बनाने का उपकरण एवं सामग्री भी बरामद की गई है, जिसे जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए बहेड़ा थाना को सुपुर्द किया गया है।

पतोर सहायक थाना के थानाध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने बताया कि आज सुबह वाहन चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनो की जांच की जा रही थी, तभी पुलिस को देख कर एक युवक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। संदेह के आधार पर वाहन की जांच के दौरान वाहन की डिक्की एवं पीछे कैरियर में बोरा में रखा 85 बोतल विदेशी शराब मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है एवं उस पर अंकित निबंधन संख्या के आधार पर वाहन मालिक के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

सुपौल में भारी मात्रा में शराब बरामद, छह अरेस्ट

सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने रविवार को यहां बताया कि कर्णपुर गांव के सोतारी टोले में आज तड़के छापेमारी में 50 लीटर देसी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि ये लेाग देसी शराब बनाकर बेचा करते थे। मौके से शराब बनाने की दो भट्ठी और बर्तन भी पुलिस ने जब्त किये हैं। गिरफ्तार लोगों में पप्पू हेम्ब्रम, छोटे लाल हेम्ब्रम, रंजू मुर्मू एवं लाल किशोर शामिल है।

कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात परसौनी गांव निवासी मानस पान्डेय के मकान में छापेमारी की गयी। मौके से 256 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। छापेमारी के दौरान दो कार एवं तीन बाइक भी जब्त की गयी है। इस सिलसिले में मानस पान्डेय एवं उसके पिता रत्नेश्वर पान्डेय को गिरफ्तार किया है। मानस के मकान के दो कमरे सील कर दिए गए हैं।

सुपौल से किशोरी का शव बरामद

सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को आम के बागीचे से एक किशोरी का शव बरामद किया। सदर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने यहां बताया स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर बीना गांव में आम के बागीचे से एक किशोरी का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान नीरासा (14) के रूप में की गयी है। वह 17 जून से घर से लापता थी। किशोरी की गला रेतकर हत्या की गई है। मंडल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।