Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हसनपुर से जीते तेजप्रताप, लालू के समधी चंद्रिका राय चुनाव हारे - Sabguru News
होम Bihar हसनपुर से जीते तेजप्रताप, लालू के समधी चंद्रिका राय चुनाव हारे

हसनपुर से जीते तेजप्रताप, लालू के समधी चंद्रिका राय चुनाव हारे

0
हसनपुर से जीते तेजप्रताप, लालू के समधी चंद्रिका राय चुनाव हारे

पटना। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पुत्र तेजप्रताप यादव ने जनता दल यूनाइटेड के कब्जे वाली समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट पर जीत का परचम लहराया है। वहीं लालू के समधी चंद्रिका राय चुनाव हार गए हैं।

हसनपुर सीट से राजद प्रत्याशी तेजप्रताप यादव ने जदयू के राजकुमार राय को 21039 मतों के भारी अंतर से चित किया है। यादव को 80822 वोट मिले जबकि राय 59783 मत ही हासिल कर पाए।

9864 वाेट पाकर जन अधिकार पार्टी के अर्जुन प्रसाद यादव तीसरे स्थान पर रहे। इस सीट पर 4425 लोगों ने नोटा को वोट दिया है। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू के राजकुमार राय ने 29600 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।

लालू के समधी चंद्रिका राय चुनाव हारे

परसा विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के छोटे लाल राय से 17293 वोट से पराजित हो गए। राजद ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा।

राजद के छोटेलाल राय ने 67746 मत हासिल किया, वहीं जदयू के चंद्रिका राय को 50799 वोट ही प्राप्त हुआ । इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी के राकेश कुमार सिंह 12137 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। वर्ष 2015 के चुनाव में लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय राजद के टिकट पर चुनाव लड़े थे और वह 42335 वोट के अंतर से जीते थे।

बिहार चुनाव : सुमित सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशियों की लाज रखी

गया में 4 सीटें राजद ने जीती, जीतनराम समेत हम के दो प्रत्याशी विजयी