Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बिहार: भगवान भास्कर की नगरी देव छठ मेला शुरू
होम Bihar बिहार: भगवान भास्कर की नगरी देव छठ मेला शुरू

बिहार: भगवान भास्कर की नगरी देव छठ मेला शुरू

0
बिहार: भगवान भास्कर की नगरी देव छठ मेला शुरू
Bihar Lord Bhaskar Nagari Dev Chhath Mela commences
Bihar Lord Bhaskar Nagari Dev Chhath Mela commences
Bihar Lord Bhaskar Nagari Dev Chhath Mela commences

SABGURU NEWS | बिहार के औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और पौराणिक स्थल देव में लोकपर्व चैती छठ के अवसर पर लगने वाला प्राचीन छठ मेला भी शुरू हो गया है।

लोक मान्यता है कि भगवान भास्कर की नगरी देव में पवित्र छठ व्रत करने एवं इस अवसर पर त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर में आराधना करने से सूर्य भगवान के साक्षात दर्शन की रोमांचक अनुभूति होती है और किसी भी मनोकामना की पूर्ति होती है ।

इस छठ मेला में अन्य प्रांतों तथा बिहार के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं तथा व्रतधारियों के यहां पहुंचने का सिलसिला कल से ही शुरू हो गया है । साम्प्रदायिक सद्भाव की अद्भूत मिसाल चार दिनों के छठ मेले को सभी धर्मों के लोग मिल-जुल कर सफल बनाते हैं और भगवान भास्कर की आराधना करते हैं ।