अजमेर। बिहार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल ने आज राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी लगाई तथा देश में अमन चौन, खुशहाली की दुआ की।
मंत्री मोहम्मद इसराइल कल ही अजमेर आ गए थे लेकिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते वे जियारत नहीं कर सके और गरीब नवाज के बड़े साहबजादे ख्वाजा फखरुद्दीन की सरवाड़ दरगाह जियारत करने चले गए।
मोहम्मद ने आज सुबह पुनः अजमेर पहुंचकर गरीब नवाज के दर पर मखमली चादर एवं फूल पेश किए तथा बिहार सहित पूरे देश के लिए अमन चौन, खुशहाली की दुआ की। उन्होंने ख्वाजा साहब का इस बात के लिए शुक्राना अदा किया कि वे प्रधान से लेकर विधायक और आज मंत्री तक उनके करम से ही पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने दुआ की है कि मुल्क में शांति सदभाव बना रहे, सभी धर्मों के लोग अच्छी मानसिकता के साथ देश के विकास में जुटे रहे। जियारत के दौरान उनके परिवार के सदस्यों के साथ बिहार, दिल्ली, कोलकाता से जुड़े सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन के लोग भी रहे।