Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नीतीश के सब्र का बांध टूटा, अब वह लोजपा को NDA से बाहर करने पर अड़े - Sabguru News
होम Bihar नीतीश के सब्र का बांध टूटा, अब वह लोजपा को NDA से बाहर करने पर अड़े

नीतीश के सब्र का बांध टूटा, अब वह लोजपा को NDA से बाहर करने पर अड़े

0
नीतीश के सब्र का बांध टूटा, अब वह लोजपा को NDA से बाहर करने पर अड़े

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की एकता बनाए रखने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के तीखे हमलों को भी अबतक बर्दाश्त कर रहे जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सब्र का बांध टूट गया और अब वह लोजपा को राजग से बाहर करने पर अड़ गए हैं।

राजग में सीट बंटवारे को लेकर चल रही तल्खी के बीच नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना को भ्रष्टाचार का पिटारा बताए जाने के बाद ‘मोदी से बैर नहीं नीतीश तेरी खैर नहीं’ वाले वायरल पोस्टर में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा दिखाया गया है वहीं नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी का सपना देखते दिखाया गया है।

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सब्र के बांध टूट गया है। बताया जाता है कि कुमार इससे बेहद नाराज हैं और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से साफ कह दिया है कि अब वह लोजपा को और बर्दाश्त नहीं करेंगे। उसे अब राजग से बाहर किया जाए।

वायरल पोस्टर के पीछे लोजपा ने भले ही अभी सार्वजनिक तौर पर अपना हाथ होना स्वीकार नहीं किया है लेकिन आज ही लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा और अपने ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट’ की चर्चा करते हुए बिहार की खोई अस्मिता वापस लाने के लिए आशीर्वाद मांगा है, जिससे अब किसी को संदेह नहीं रहा है कि वायरल पोस्टर के पीछे लोजपा का ही हाथ है।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कड़े रुख के कारण भाजपा के नेता पसोपेश में हैं। पार्टी के बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के बिहार मामलों के प्रभारी भूपेंद्र यादव दिल्ली और पटना के बीच चक्कर लगा रहे हैं। अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह बीच-बचाव के लिए आगे आए हैं लेकिन नीतीश कुमार लोजपा को राजग से बाहर का रास्ता दिखाने पर अड़ गए हैं।

बताया जाता है कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पिछले काफी समय से बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर नीतीश कुमार के स्थान पर भाजपा के किसी नेता का नाम आगे करने की बात कहते आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार की कार्यशैली को लेकर भी कई बार खुलकर आलोचना की, जिसके कारण सीट बंटवारे पर लोजपा के साथ जदयू ने बातचीत करने से भी इनकार कर दिया था। गठबंधन की एकता के लिए कुमार ने लोजपा से बातचीत का जिम्मा भाजपा पर छोड़ दिया था।

भाजपा की तारीफ और नीतीश कुमार की आलोचनाओं से राजनीतिक हलकों में यह चर्चा शुरू हो गई थी कि कहीं भाजपा की शह पर ही लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान बयानबाजी तो नहीं कर रहे हैं। हालांकि भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही प्रधानमंत्री ने भी कई बार नीतीश कुमार की प्रशंसा की और उनके नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़े जाने की बात कही लेकिन इससे बेपरवाह लोजपा अध्यक्ष लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर रहे।