पटना। बिहार में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता चुनने के सवाल पर जमकर हंगामा हुआ और दो नेताओं के समर्थकों के बीच हाथापाई तक हो गई।
कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में विधायक दल का नेता बनाने के मुद्दे पर छठी बार विधायक चुने गए विजय शंकर दुबे और दूसरी बार विधायक बने सिद्धार्थ के समर्थक आपस में भिड़ गए।
शुरू में दोनों ओर से जमकर नारेबाजी हुई। बाद में स्थिति गाली-गलौज से हाथापाई तक पहुंच गई। उस समय सदाकत आश्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
बैठक में विधायक दल का नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत कर दिया गया। हालांकि इससे पहले सभी विधायकों से लिखित में नेता के नाम के बारे में सुझाव देने को कहा गया।
बैठक में कांग्रेस के नवनिर्वाचित 19 विधायकों में से 17 उपस्थित थे। मनिहारी से चुनाव जीतने वाले मनोहर प्रसाद और अररिया से विधायक चुने गए हबीबुर्रहमान बैठक की देर से सूचना मिलने के कारण इसमें शामिल नहीं हो पाए।