लगता है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजनीति में नया मोड़ आने वाला है। जी हाँ, खबरों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। अगर गिरिराज सिंह राजनीति को अलविदा कहते है तो पार्टी को बड़ी परेशानी हो सकती है।
बिहार के बेगूसराय से BJP सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि उनकी राजनीतिक पारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के साथ खत्म हो सकती है। गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी राजनीतिक पारी अब खत्म होने वाली है। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में जो करना चाहते थे, वह सब प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा कर दिया है।
सिंह ने कहा, ‘जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाना मेरा मकसद था। मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के आरंभ में ही अनुच्छेद 370 और 35A को हटाकर इस मकसद को पूरा कर दिया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जनसंख्या नियंत्रण के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से घोषणा कर दी है।’