नवादा। बिहार में नवादा जिले के बाईपास इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति को नुकसान पहुंचाये जाने को लेकर दो गुटों के बीच आज हिंसक झड़प के बाद उपद्रवियों ने कई दुकानों में आगजनी करने के साथ ही वाहनों पर भी पथराव किया है।
नवादा में बाईपास के निकट शुक्रवार तड़के एक धार्मिक स्थल को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया। इस घटना को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। इस दौरान उपद्रवियों ने कई दुकानों में आगजनी और वाहनों पर पथराव किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात को काबू में कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने प्रभावित इलाके का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा,‘कुछ असामाजिक तत्वों ने एक मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है। इसके बाद दो अलग-अलग पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। चिंता की कोई बात नहीं है और हालात काबू में हैं।’ इस बीच जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिले में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया है।