Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बीकानेर के नापासर में खेल-खेल में हुई पांच बच्चों की मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Bikaner बीकानेर के नापासर में खेल-खेल में हुई पांच बच्चों की मौत

बीकानेर के नापासर में खेल-खेल में हुई पांच बच्चों की मौत

0
बीकानेर के नापासर में खेल-खेल में हुई पांच बच्चों की मौत

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के नापासर क्षेत्र में आज खेल खेल में चार सगे भाई बहन सहित पांच बच्चों की मौत हो गई। इसी तरह झुंझुनूं जिले के चिराना गांव में शनिवार को खेलते समय मिट्टी ढहने से उसमें दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार नापासर के हिम्मतासर गांव मे किसान भीयाराम का परिवार खेत में गया हुआ था। इसी दौरान पांच बच्चे घर पर थे। इसमें चार भीयाराम के बेटे-बेटियां थे जबकि एक उनकी भांजी थी। भीयाराम का बेटा सेवाराम (4 साल) के अलावा तीन बेटियां रविना (7 साल) राधा (5 साल) और टींकू उर्फ पूनम (8 साल) के साथ ही भीयाराम की भांजी माली पुत्री मघाराम घर पर खेल रहे थे।

इस दौरान सभी बच्चे लोहे की चादर से बनी अनाज की कोठरी में घुस गए। बच्चों के कोठरी के अंदर घुसने के बाद उसका ढक्कन नीचे आ गया और स्वतः ही बंद हो गया। इस तरह की कोठरी का दरवाजा नीचे गिरते ही बंद हो जाता है। टंकी की गहराई पांच फीट और चौड़ाई करीब तीन फीट रही है। बच्चों ने इसे खोलने का प्रयास भी किया होगा, लेकिन अंदर से वो खुल नहीं सकता था और आवाज सुनने वाला घर में कोई नहीं था।

भीयाराम की पत्नी दो बजे बाद खेत से घर लौटी थी। उसने बच्चों को संभाला लेकिन कोई नहीं मिला। थोड़ी देर तो इधर-उधर ढूंढा लेकिन कोई नहीं मिला। बाद में अनाज की कोठरी को देखा। इसमें एक-दो नहीं बल्कि भीयाराम के चार बच्चों सहित पांच बच्चे बेसुध पड़े थे।

मां ने चिल्लाकर लोगों को बुलाया। उन्हें बाहर निकाला गया लेकिन तब तक पांचों बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। नापासर थानाधिकारी ने बताया कि बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

झुंझुनूं में 3 बच्चों के शवों का अंतिम संस्कार

झुंझुुनू जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को मिट्टी के टीले पर खेलते समय हुए हादसे में मृतक तीन बच्चों के शवों का अंतिम संस्कार आज गमगीन माहौल में किया गया।

अंतिम संस्कार में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, कांग्रेस नेता डॉ. राजपाल शर्मा, नवलगढ़ तहसीलदार कपिल उपाध्याय, बागोरिया की ढाणी के सरपंच राजेंद्र सैनी, चिराना सरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत आदि शामिल हुए। जिन्होंने घटना पर शोक जताया और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार से अधिक से अधिक मदद परिवार को दिलाई जाएगी।

मृतक तीनों बच्चें एक ही परिवार के थे। वहीं इनके साथ खेल रहे एक बच्चे का इलाज चौमूं के निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां पर उसकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

गहलोत ने आठ बच्चों की मौत पर जताया दुख

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर जिले में नापासर के हिमतासर गांव एवं झुंझुनूं जिले में उदयपुरवाटी के चिराना गांव में खेलते समय हुए हादसों में आठ बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए इन हादसों पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इन हादसों में आठ बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। उन्होंने ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने तथा घायल बच्चे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।