बीकानेर। बीकानेर नगर निगम चुनाव में कुल 80 वार्डों में 38 पर जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी ने तीन निर्दलीय पार्षदों की मदद से बोर्ड बनाने का दावा किया है।
पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने आज बताया कि तीन निर्दलियों ने भाजपा को समर्थन दे दिया है। उन्होंने बताया कि वार्ड तीन से जीते राजेश कच्छावा, वार्ड आठ से जमनलाल गजरा और वार्ड 21 से जीती कविता सोलंकी ने पार्टी को समर्थन दे दिया।
तीनों पार्षदों ने निकाय चुनाव प्रभारी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, पार्टी के शहर अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, भूपेंद्र शर्मा, एडवोकेट अशोक भाटी के समक्ष बीजेपी को समर्थन पत्र सौंपा।
प्रजापत ने बताया कि पार्टी 41 पार्षदों के समर्थन से निगम में अपना बोर्ड बनाएगी। निर्वाचन विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 80 सदस्यीय बीकानेर नगर निगम में भाजपा को 39, कांग्रेस को 26, बहुजन समाज पार्टी को एक, राकांपा को दो और 12 निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए थे।