Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आखातीज पर बीकानेरियंस ने छतों पर की जमकर पतंगबाजी - Sabguru News
होम Rajasthan Bikaner आखातीज पर बीकानेरियंस ने छतों पर की जमकर पतंगबाजी

आखातीज पर बीकानेरियंस ने छतों पर की जमकर पतंगबाजी

0
आखातीज पर बीकानेरियंस ने छतों पर की जमकर पतंगबाजी

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में अक्षय तृतीया के मौके पर शुक्रवार को आसमान में पतंगों का डेरा रहा। आसमां रंग-बिरंगी पतंगों से अटा रहा।

स्थापना दिवस के खास मौके पर पतंगबाजी को लेकर बीकानेरियंस के सिर जुनून सवार रहा। दिनभर लोगों ने घर की छत पर बोई काट्या है..का शोर सुनाई दिया तथा आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सजा रहा। इस दौरान छोटीकाशी नाम से विख्यात मरुनगरी के लोगों ने पतंगबाजी के अलावा दान पुण्य भी जमकर किया।

गरीब-जरुरतमंद के घर आज बनाया गया खीचड़ा और इम्लाणी (इमली का पानी) पहुंचाया गया साथ ही गायों को चारा और गुड़ खिलाया गया। हालांकि वर्तमान में लॉकडाउन चल रहा है इस दौरान दान-पुण्य का जोर सुबह-सुबह ही रहा।

अलसुबह से ही युवा, बच्चे, बुजुर्ग और खासकर महिलाएं भी पतंगबाजी के लिए छत पर चढ़ गए। दिन चढने के साथ-साथ छतों पर लोगों की भीड़ बढ़ती गई। शहरवासियों ने डीजे की धुन और धूम के बीच जमकर पतंग उड़ाई। युवाओं के साथ युवतियों, बच्चों में भी पतंगबाजी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। पतंगबाजी के साथ कटी पतंगों को लूटने वालों का उत्साह भी चरम पर रहा।

यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज