Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लोहरवाड़ा में नवसंवत्सर पर निकाली भगवा हिन्दू विशाल जाग्रति रैली - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer लोहरवाड़ा में नवसंवत्सर पर निकाली भगवा हिन्दू विशाल जाग्रति रैली

लोहरवाड़ा में नवसंवत्सर पर निकाली भगवा हिन्दू विशाल जाग्रति रैली

0
लोहरवाड़ा में नवसंवत्सर पर निकाली भगवा हिन्दू विशाल जाग्रति रैली

नसीराबाद। लोहरवाड़ा गांव में शनिवार को हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में युवाओँ ने विशाल हिन्दू भगवा रैली निकाली। डीजे की धुन पर बाइक रैली लोहरवाड़ा के गणेश मंदिर से शुरू हुई तथा गांव की हर गली से गुजरी।

बाइक रैली को ग्राम रामपुरा, जसवंतपुरा से आठ मील होते हुए वापस गणेश मंदिर लाया गया। ग्राम रामपुरा में वीर तेजाजी बासक बाबा धाम के गादीपति रतन लाल प्रजापत ने भगवा रैली के ध्वज को तिलक कर सम्मान किया।

लोहरवाड़ा स्थानीय ग्राम में चैत्र शुक्ला प्रतिपदा, भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2079, गुड़ी पड़वा, नवरात्र स्थापना एवं चेटीचंड महोत्सव के इस मौके पर सर्व समाज के युवाओं ने गांव की हर गली मोहल्ले में भगवा के झंडे लगाए और फूलों की बारिश की गई।

इस मौके पर युवा नेता कन्हैया लाल जाट, महेंद्र प्रजापत, नारायण जाट, श्रीराम कलवानिया, अजय वैष्णव, राजू वैष्णव, भवानी शंकर, सुनील शर्मा, जितेंद्र उदय, बलराम ईतड, अभय वैष्णव, सोनू वैष्णव, त्रिलोक शर्मा, राकेश प्रजापत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रैली में मौजूद रहे।

रेलवे कर्मचारियों ने किया विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन

नसीराबाद शहर एनएफआईआर के आव्हान पर शनिवार को उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ शाखा की ओर से नसीराबाद रेलवे स्टेशन गाड़ी संख्या 12991 उदयपुर से जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समक्ष केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों को लेकर प्रदर्शन किया गया।

कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम का विरोध, पुरानी पेंशन की बहाली, निगमीकरण, निजीकरण, समयोपरी भत्ते का भुगतान नहीं करने, विभागीय परीक्षा का समय पर आयोजन नहीं करना, रात्रि कालीन स्थिति व शीतकालीन पेट्रोलिंग की सीमा 12 किलोमीटर, दो पेट्रोलमैन एक साथ चलाए जाना, यात्रा भत्ता और कन्टिजेन्सी की कटौती बंद किए जाने सहित विभिन्न ज्वलन्त मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया।